Gold Silver Price Today: अगर आप शादी को लेकर सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है, जिसका असर सर्राफा बाजार में देखने को मिल रहा है. रांची में सोमवार के मुकाबले आज सोने चांदी की खरीदारी कम भाव पर होगी. 22 कैरेट सोने प्रति 10 ग्राम की कीमत 57,100 रुपये और 24 कैरेट सोने प्रति 10 ग्राम की कीमत 59,960 रुपये तय की गई है. वहीं, चांदी 80 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकेगी.
सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. चांदी प्रति किलो के रेट में आज 400 रुपए की गिरावट आई है. चांदी आज 80 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकेगी. जबकि कल (सोमवार) शाम तक चांदी 80,400 रुपए के भाव बिक चुकी है.
सोने की कीमत में कितनी गिरावट आई है
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के प्रति 10 ग्राम के भाव में 100 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है. कल (सोमवार) शाम 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 57,200 रुपये पर बिका. आज इसकी कीमत 57,100 रुपये तय की गई है. यानी कीमत में 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.
वहीं, सोमवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना 60,060 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 59,960 रुपये तय की गई है. यानी इसकी कीमत में भी 100 रुपये की कमी आई है.
सर्राफा बाजार में रौनक
शादी को देखते हुए खरीदारी शुरू हो गई है. करीब डेढ़ महीने बाद फिर शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर सर्राफा बाजार में काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से शादी के कारण सोने की मांग बढ़ी है. आने वाले समय में प्रति 10 ग्राम की कीमत 60,000 रुपए तक जाने की उम्मीद है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी