एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की बेटी Renee Sen अपनी मां की तरह सुंदर और अट्रेक्टिव हैं. सोशल मीडिया में उनके चाहने वालों की तादाद लंबी होती जा रही है. मल्टी टैलेंटेड रेने अपनी मम्मी सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की तरह ही एक्टिंग में भी माहिर है.

बता दें कि Renee Sen के इंस्टा पर उनके 89.7k फॉलोअर्स हैं. रेने काफी कूल नजर आती है. रेने ने हाल ही में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस उनके ड्रेसिंग सेंस और शौक के कायल है. Renee Sen की एक फोटो इन दिनों वायरल हो रही है, जिसमें वह एक सोफे पर कैजुअली बैठ पोज देती दिखी थीं. Read More – World Penguin Day : अपने खाने के लिए बहुत लंबी दूरी तय करते हैं पेंगुइन, जानिए उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें …

इन फोटोज में Renee Sen ने मेकअप काफी लाइट किया हुई है, जो उन्हें और भी खूबसूरत बना दिया है. रेने को सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने गोद लिया है और उन्हें मां का प्यार दिया है. रेने के अलावा सुश ने एक और बेटी को गोद लिया है. Read more – Singham Again : फिर से पर्दे पर लौटने को तैयार हैं Rohit Shetty और Ajay Devgan, ‘सिंघम अगेन’ के रिलीज डेट की हुई घोषणा …

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की बेटी Renee Sen के केरियर की बात करें, तो उन्होंने शॉर्ट फिल्म ‘सुट्टाबाजी’ से एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रख चुकी हैं. 13 मिनट की इस फिल्म में रेने ने जिस अंदाज में किरदार निभाया उसकी सबने तारीफ की. आने वाले दिनों में Renee Sen कई और प्रोजेक्ट्स में दिख सकती हैं.