रेलवे स्टेशन में ट्रेन की बोगियों में रखे एफसीआई के 50-50 किलो के गेहूं की बोरियों को चोरी करने एक परिवार 407 लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचा, 31 बोरियां लगभग चुरा ही ली थी कि चप्पल की वजह से वो अब आरपीएफ की हिरासत में है. ये पूरा मामला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के गोंदिया रेलवे स्टेशन का है.
सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक गोंदिया यार्ड में गुड्स शेड के पास से गेहूं चोरी करने के लिए एक परिवार पहुंचा था. लेकिन आरपीएफ के एक जवान वीके कुशवाहा की सतर्कता की वजह से न केवल 31 गेहूं की बोरियों को जब्त किया गया बल्कि परिवार के 5 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. हुआ कुछ यूं कि आरपीएफ को देख सभी आरोपी भगने में कामयाब हो गए. लेकिन आरपीएफ जवान ने बिना देरी किए उस गाड़ी तक पहुंचने में देरी नहीं कि जिससे ये गेहूं चोरी कर ले जाए जाने की तैयारी थी. इसके बाद उक्त आरक्षक ने तत्काल अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी. गाड़ी की तलाशी ली गई, तो उसमें दो लोगों की चप्पलें मिली.
इसके बाद आरपीएफ की पूरी टीम ने रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे की तलाशी शुरू की. इस दौरान 2 लोग रेलवे स्टेशन परिसर में एक साथ 3 लोगों के साथ खड़े मिले, जिसमें से दो लोगों ने चप्पल नहीं पहनी थी. शक के आधार पर आरोपी ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद उन लोगों से और पूछताछ की गई, तो पता चला कि वो लोग कर्ज में डूबे हुए थे. यही कारण है कि चोरी करने रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन वे इस चोरी में कामयाब नहीं हो सके. जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उसमें विशाल तावाडे, अतुल उइके, यशवंतराव तावाडे, इंदर वाड़ई और विश्वजीत तावाड़े शामिल है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Israel Hamas Ceasefire: हमास ने इजरायल की 3 महिला बंधकों को किया रिहा, बाइडेन ने कहा- गाजा में बंदूकें शांत हो गई
- Kho Kho World Cup 2025: खो-खो का वर्ल्ड चैंपियन बना भारत, महिला और पुरुष दोनों टीमों ने जीता फाइनल
- शादी के बंधन में बंधे ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, तस्वीरें आई सामने, जानिए कौन हैं दुल्हनियां ?
- मौत से आमना-सामनाः ग्रामीण पर तेंदुए ने किया हमला, फिर आदमखोर से भिड़कर युवक ने ऐसे बचाई जान…
- Today’s Top News: साय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, सैफ पर हमले के संदिग्ध को पूछताछ के बाद छोड़ा, 2 ईनामी समेत 3 नक्सली गिरफ्तार, वरिष्ठ वकील पर हमला करने वाले की कोर्ट में धुनाई… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें