IPL 2023: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच लंदन के द ओवल में सात से 11 जून तक खेला जाएगा. रोहित शर्मा डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम की कमान संभालेंगे. वहीं, अजिंक्य रहाणे की 469 दिन बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है. डब्ल्यूटीसी के दूसरे चक्र का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा. इसके पहले चक्र के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों पराजय झेलनी पड़ी थी.
भारतीय टीम ने सात बल्लेबाज, तीन स्पिनर और पांच तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया है. टीम में एक तेज गेंदबाज सहित तीन स्पिन ऑलराउंडर को जगह दी गई है जो गेंदबाजी के साथ बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं. हालांकि, द ओवल की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होता है. वहां गेंदबाज को बाउंस मिलता है. इससे तेज गेंदबाज सहित स्पिनर को भी मदद मिलेगी. बीसीसीआई ने पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को भी जगह दी है लेकिन उन्हें विकेटकीपर नहीं बतौर बल्लेबाज सिलेक्ट किया गया है.
रहाणे ने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी का फायदा हुआ है और उन्हें सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप कर डब्ल्यूटीसी फाइनल की टीम में जगह दी गई है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 जनवरी, 2022 को खेला था. इसके बाद वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. हालांकि, वह लगातार घरेलू क्रिकेट भी खेलते आ रहे थे. रहाणे ने भारत के लिए अब तक 82 टेस्ट में 38.52 की औसत से 4,931 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 12 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 188 रन का रहा है. रहाणे ने 561 चौके और 34 छक्के लगाए हैं.
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
- AUS vs IND, Melbourne Test: ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाए 311 रन, 3 बल्लेबाजों की फिफ्टी, विराट ने खड़ा किया बवाल…
- बोनस न मिलने पर DBL के 1773 कर्मचारियों ने किया काम बंद, समझाइश के बाद खत्म की हड़ताल
- रात के अंधेरे में जंगल में हो रहा ये काम, CG और UP के सरहदी क्षेत्रों में लगातार जारी है कारनामा
- कांग्रेस को इंडिया अलायंस से बाहर करेगी AAP: ममता, लालू और उद्धव के बाद अरविंद केजरीवाल भी हुए Congress के खिलाफ, गठबंधन के पार्टियों से कर डाली बड़ी मांग
- Rashifal: कर्ज में डूबे इन राशि के जातक को नए साल में कर्ज मुक्त करने वाले हैं केतु…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक