शब्बीर अहमद, भोपाल। उत्तर प्रदेश की तरह मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी शहरों और कॉलोनियों के नाम बदलने का दौर जारी है। एमपी में कई जगहों के नाम बदले जा चुके हैं। इसी क्रम में राजधानी भोपाल (BHOPAL) के बरखेड़ा पठानी का नाम बदला गया है। बरखेड़ा पठानी का अब नया नाम ‘लाल बहादुर शास्त्री नगर’ कर दिया गया है।

MP BIG NEWS: हाईकोर्ट ने सहकारी समितियों में राजनीतिक नियुक्ति पर लगाई रोक, दिए चुनाव कराने के आदेश

दरअसल, कुछ दिन पहले नगर निगम की बैठक में सर्वसमिति से बरखेड़ा पठानी का नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव पारित हुआ था। आज निगम आयुक्त वीएस चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश में बताया गया है कि भोपाल के वार्ड क्रमांक 7 बरखेड़ा पठानी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर लाल बहादुर शास्त्री नगर रखा जाता है।

श्रीराम अस्पताल में लगी आग: मची अफरा-तफरी, मरीजों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में किया गया शिफ्ट

अब तक इन जगहों का बदला गया नाम
मध्य प्रदेश में इससे पहले नसरुल्लागंज, होशंगाबाद का नाम बदला गया था। होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम किया गया, भोपाल के इस्लामनगर का नाम जगदीशपुर, हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति किया जा चुका है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus