पिछले कुछ वर्षों में देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है. इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. पिछले वर्ष ताइवान की इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर Gogoro ने देश में अपनी बैटरी स्वापिंग सर्विस का ट्रायल शुरू किया है. Gogoro ने अपने बैटरी स्वापिंग प्लेटफॉर्म के साथ ही दिल्ली एनसीआर में स्मार्ट स्कूटर भी लॉन्च किया है. कंपनी ने गुरुग्राम में चार और दिल्ली में दो बैटरी स्वैपिंग स्टेशन से शुरुवात किया है. गोगोरो की Zypp Electric के साथ एक रणनीतिक साझेदारी है जो लास्ट-मील डिलीवरी के लिए नए स्कूटर का इस्तेमाल करेगी.
बैटरी स्वापिंग होगा आसान
ये बैटरी स्वापिंग स्टेशंस मॉड्यूलर प्रकार के हैं और ये विभिन्न स्थानों पर फिट हो सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इन पर मौसम में बदलाव का असर नहीं होगा और यह प्रति दिन 200 से अधिक बैटरी को बदल सकती है. इसके साथ ही Gogoro ने बताया है कि नई टेक्नोलॉजी के साथ बैटरी को कुछ सेकेंड में ही बदला जा सकेगा. ये स्टेशंस ऐसे सॉफ्टवेयर पर चलते हैं जो हार्डवेयर को संभाल सकता है और बैटरीज पर भी निरंतर निगरानी रखता है.
गोगोरो के महाप्रबंधक कौशिक बर्मन ने कहा, “गोगोरो के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाजार है और Zypp के साथ हमारे B2B पायलट के लॉन्च के साथ, हमें विश्वास है कि हम बेस्ट-इन-क्लास EV टेक्नोलॉजी और भारतीय बाजार के लिए बुनियादी ढांचा ला सकते हैं.’ Gogoro के पास एशिया में डीलरशिप और स्वैपिंग स्टेशन का बड़ा नेटवर्क मौजूद है. कंपनी के नेटवर्क में कई देशों में 2,000 से अधिक लोकेशंस पर 10 हजार से अधिक बैटरी स्वैपिंग प्लेटफॉर्म शामिल हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक