मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहा है, वैसे ही विपक्षी पार्टी के नेताओं ने सरकार पर जुबानी हमले तेज कर दिए है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रशासन के अधिकारी बीजेपी के गुलाम हो गए हैं। 

जिला पंचायत सदस्य ने दिया इस्तीफा: खतरे में अध्यक्ष की कुर्सी, विपक्ष ला सकता है अविश्वास प्रस्ताव

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों ने अपना ईमान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के चरणों में रख दिया है। अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के गुलाम और कार्यकर्ता बनकर आम जनता पर जुल्म ढा रहे हैं ऐसे अधिकारी सिर्फ 6 महीने का इंतजार करें,उसके बाद उन्हें सबक सिखाया जाएगा।

हत्यारिन मां और प्रेमी को उम्रकैद: दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था बेटा, इसलिए आरोपियों ने कर दी थी हत्या, बेटी की गवाही पर हुई सजा

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के बयान के बाद अब चंबल में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप लगना शुरू हो गए। पिछड़ा वर्ग वित्त आयोग निगम के चेयरमैन रघुराज कंसाना ने गोविंद सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष जिन अधिकारियों को टांगने की बात कर रहे हैं,लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि जब उनकी सरकार ही नहीं बनेगी तो अधिकारियों को कैसे टाँगेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपना काम कर रहे हैं नेता प्रतिपक्ष को अधिकारियों के प्रति क्या नाराजगी है यह तो वही बताएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने की ख्वाब देखना बंद कर दें। कांग्रेस की अब तो वही स्थिति है कि वह गली गली घूमने को मजबूर है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus