प्रतीक चौहान. रायपुर. करोड़ों लोगों में से कोई एक ऐसा होता है जिसके नाक में दांत उग जाता है. आपको ये पढ़कर आश्चर्य जरूर हो रहा होगा, लेकिन ये सच है. ऐसे ही एक मरीज का ऑपरेशन देवेंद्र नगर के नारायाणा हॉस्पिटल में निकाया गया, जहां मरीज के नाक से डॉ गौरव खेमका और डॉ संजय मिश्रा की टीम ने मरीज के नाक से दांत निकाला.
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका ने बताया कि श्री नारायणा हॉस्पिटल में एक मरीज नाक से खून निकलने की शिकायत लेकर पहुंचा. गर्मी में नाक से खून बहना तो एक आम बात है, लेकिन घर के सुकून भरे खाली माहौल में बैठे रहने पर भी नाक से खून आये, तो ये थोड़ा सोचने वाली बात थी.
मरीज डॉ गौरव खेमका मैक्सीलोफेशियल सर्जन के पास पहुंचा था. जानकारी के मुताबिक उक्त मरीज बालोद जिले का था जो अपनी नाक में से खून आने से बहुत परेशान था. अस्पताल आने से पहले मरीज ने कई डॉक्टरों से अपनी जांच कराई, लेकिन कोई फायदा नहीं हो पा रहा था और फिर कुछ समय के बाद हर एक-दो दिन के अंतराल में उसकी नाक में से खून बहना प्रारंभ हो गया. जिसकी वजह से उसे बहुत कमजोरी महसूस होती थी.
डॉ. गौरव खेमका ने उस मरीज की नाक का सीटी स्कैन कराया, जिसमें उसकी नाक में दांत ऊगा हुआ पाया, जिसकी वजह से ही इस लड़के को इतनी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था.
डॉ. गौरव खेमका ने तत्कालिक रूप से मरीज का इलाज शुरू किया और हॉस्पिटल के ईएनटी सर्जन डॉ संजीव मिश्रा के साथ मिलकर उसकी सर्जरी प्लान की. जिसमें डॉ संजीव मिश्रा ने सबसे पहले एंडोस्कोप (दूरबीन) डालकर उसके दांत को लोकेट किया और फिर डॉ गौरव खेमका ने सर्जरी द्वारा नाक से दांत को बाहर निकाल दिया. मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ्य है और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है.
ये खबर भी जरूर पढ़े-
- Farmers Protest: 10 महीने से अनशन कर रहे किसान का निधन, किसानों में शोक की लहर…
- Rajasthan News: राजस्थान में जमकर ओलावृष्टि, चंद मिनटों में ओलों की सफेद चादर से ढके खेत, किसानों का दर्द- “हम बर्बाद हो गए”
- कोयला चोरी पर सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 ग्रामीणों को किया गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार…
- हवाई यात्रियों की बल्ले-बल्ले: देहरादून से प्रयागराज के लिए शुरू हुई फ्लाइट, जानिए कितना होगा किराया
- MP के इस जिले में किडनी मरीजों की संख्या बढ़ी: 3 साल में 5 गुना बढ़े डायलिसिस कराने वाले मरीज, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने