जशपुर. जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में आज जिला पंचायत सदस्य के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने बगीचा एसडीओपी शेर बहादुर सिंह को जिला मुख्यालय अटैच किया है. वहीं दो आरक्षकों को निलंबित की गई है. बगीचा के नागरिक पुलिस की इस कार्रवाई को पर्याप्त नहीं मान रहे हैं. इसी वजह से चक्काजाम और प्रदर्शन करने वाले लोग थाना के सामने से नहीं हट रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर ने बताया कि इस मामले में प्रारंभिक जांच के बाद दो आरक्षक रामकुमार मनहर और संतोष उपाध्याय को निलंबित किया गया है. साथ ही एसडीओपी को जिला मुख्यालय में अटैच करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में सरगुजा आईजी ने एक जांच टीम गठित कर उसे तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.
भाजपाई अब भी थाने के सामने कर रहे प्रदर्शन
इधर पीड़ित जिला पंचायत सदस्य गेंदबीहारी का कहना है कि इस मामले में उनकी एफआईआर दर्ज की जाए, क्योंकि एक जनप्रतिनिधि की हैसियत से वे घटना स्थल पर उपस्थित थे और बेवजह मारपीट व दुव्र्यवहार कर अपमानित किया गया है. पुलिस ज्यादती के इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत और भाजपा के वरिष्ठ नेता विष्णुदेव साय, रणविजय सिंह जूदेव सहित अनेक लोग बगीचा थाना के सामने ही डटे हुए हैं. वहीं इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी शांति व्यवस्था बहाल करने में जुटे हुए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक