CG weather update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आज भी बादल छाए रहे. बलौदाबाजार, बस्तर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही समेत कई कई जिलों में बारिश भी हुई. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में ओले गिरने से जमीन पर बर्फ की चादर बिछ गई थी. बारिश से फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पिछले चार दिनों से दोपहर बाद जमकर बारिश हो रही है. आज भी तेज अंधड़ के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई. गौरेला-पेंड्रा के आसपास के गांवों में ओले गिरने से जमीन पर बर्फ की चादर बिछ गई थी. लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आई है. वहीं कुछ जगह किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.

बलौदाबाजार में तीन चार दिनों से बारिश हो रही. दोपहर मे तेज गर्मी के बाद शाम होते ही आसमान में बादली छाने के साथ बारिश हो रही. आज भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई. वहीं एक घंटे से ज्यादा समय तक शहर में बिजली बंद रही. बारिश से मौसमी खेती करने वाले किसानों को नुकसान हुआ है. कांकेर जिले और बस्तर में भी आज दोपहर बाद बारिश हुई.