Rajasthan News: आगामी 23 जून से प्रदेश भर में राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का शुभारम्भ होगा। खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने मंगलवार को यहां शासन सचिवालय में ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के रजिस्ट्रेशन के लिए वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए आज से ही सामूहिक तथा व्यक्तिगत श्रेणियों में पंजीकरण कराया जा सकेगा।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम वार्ता को सम्बोधित करते हुए चांदना ने बताया कि पिछले वर्ष ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के लिए 40 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया था जबकि इस वर्ष शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के लिए 130 करोड़ का बजट रखा गया है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस (23 जून) से खेलों का शुभारम्भ होगा जबकि अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) को इन खेलों का समापन होगा। शहरी ओलम्पिक खेलों में तीन स्तरों पर एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में चार स्तरों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहरी ओलम्पिक के लिए गत दिनों हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान लगभग 9.50 लाख लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया था। लोगों के उत्साह को देखते हुए शहरी ओलम्पिक के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पुनरू शुरु की जाएगी।
श्री चांदना ने कहा कि राजस्थान इन खेलों में अपना प्रदर्शन लगातार सुधारते हुए देश में चौथे स्थान पर पहुंच गया है और आगामी समय में प्रदेश अव्वल होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों की नर्सरी है जिससे प्रदेश में खेलों के प्रति सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो रहा है।
खेल राज्य मंत्री ने कहा कि हर उम्र के व्यक्ति को राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे। साथ ही, उन्होंने समाज के प्रतिष्ठित लोगों एवं आमजन से भी अधिकाधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की।
खेल विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि इस वर्ष दोनों प्रतियोगिताओं में 7-7 प्रकार के खेल आयोजित होंगे। राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों में कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग), एथलेटिक्स (100 मी. 200 मी. एवं 400 मी.) (बालक एवं बालिका वर्ग), फुटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) एवं बास्केटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) खेलों की स्पर्द्धाएं होंगी।
इसी प्रकार राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग), रस्साकस्सी (बालिका वर्ग), फुटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) एवं शूटिंग वॉलीबॉल (बालक वर्ग) खेलों की स्पर्द्धाएं होंगी। उन्होंने बताया कि https://rajolympic.rajasthan.gov.in/ पर जाकर ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इतना गुस्सा!, खाना देने की बजाए मोबाइल में व्यस्त पत्नी को पति ने दूसरी मंजिल से फेंका नीचे…
- Allu Arjun के समर्थन में आए K. Annamalai, सीएम रेवंत रेड्डी पर हमला बोलते हुए कहा- तेलंगाना में सुपरस्टार कौन है …
- दो नाबालिग ने छात्र को बनाया मुर्गा, फिर बरसाए लात-घूंसे, Video हुआ वायरल
- COVID Vaccine: कोरोना वैक्सीन नहीं, युवाओं की अचानक मौत के पीछे ये 5 कारण हैं जिम्मेदार, ICMR की रिसर्च में हुआ खुलासा
- ‘भारत में रहने वाले ईसाई और मुसलमान हिंदू’, धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- उनकी 8वी-9वी पीढ़ी पहले रामलाल, श्यामलाल थे