पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के सम्मान में पंजाब सरकार ने 27 अप्रैल (गुरुवार) को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है.
वहीं केंद्र पहले ही 26 और 27 अप्रैल को 2 दिनों का राजकीय शोक की घोषणा कर चुका है.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को निधन हो गया. बादल को मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. जहां मंगलवार रात 8 बजे के करीब उन्होंने आखिरी सांस ली. पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल निधन पर 26 और 27 अप्रैल को 2 दिनों का राजकीय शोक रहेगा. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर लगभग सभी राजनीतिक हस्तियों ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- प्रकाश सिंह बादल जी के निधन से अत्यंत दु:ख हुआ. वह भारतीय राजनीति की एक महान हस्ती थे, और एक उल्लेखनीय राजनेता थे जिन्होंने हमारे देश के लिए बहुत योगदान दिया. उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक परिश्रम किया.
सभी सरकारी संस्थान रहेंगे बंद
वहीं पंजाब सरकार ने गुरुवार को राज्य में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है. राज्य सरकार ने बादल के सम्मान में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. गुरुवार को पंजाब में सार्वजनिक अवकाश के चलते सभी सरकारी बोर्ड और निगम कार्यालय, स्कूल एवं उच्च शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का गुरुवार को दोपहर 1 बजे के करीब बादल गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
1970 में मुख्यमंत्री बने बादल
पंजाब की राजनीति के दिग्गज नेता बादल पहली बार 1970 में मुख्यमंत्री बने और उन्होंने एक गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया, जिसने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया. इसके बाद वह 1977-80, 1997-2002, 2007-12 और 2012-2017 में भी राज्य के मुख्यमंत्री रहे.
- ‘जो हो रहा वो ठिक नहीं’, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का CM नीतीश पर बड़ा हमला
- Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे ने क्यों किया ऐसा ट्वीट, कहा- सांप से कितना भी प्रेम कर लो, पर वो अपने स्वभाव के अनुरूप कभी न कभी तो आप पर जहर उगलेगा ही
- सीएम डॉ. मोहन यादव आज ब्रिटिश संसद का करेंगे दौरा, लंदन में फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश कार्यक्रम में होंगे शामिल
- Supreme Court पर बड़ी खबरः संविधान से ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द नहीं हटेगा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी IND vs AUS 1st Test : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया, मैच में बुमराह ने झटके 8 विकेट