EWS Certificate kaise banaye in hindi: रायपुर. हम सभी जानते है कि सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न विभागों में नौकरियां निर्गत की जाती है. इन नौकरियों में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग का कोटा पहले से निर्धारित है, जबकि सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को इसमें शामिल नहीं किया जाता था. ऐसे में सरकार नें सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के लिए नई आरक्षण प्रणाली लागू की है. इस नई आरक्षण प्रणाली के अंतर्गत सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्राप्त होता है.

 आपको बता दें कि EWS सर्टिफिकेट बनवाने से छात्रों को पढ़ाई और सरकारी नौकरी में लाभ मिलता है. इसके साथ ही इस कैटेगरी में सामान्य वर्ग के लोग आरक्षण का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस आरक्षण का लाभ नौकरी या कॉलेज के एडमिशन उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाएं.

इन लोगों को मिल सकता है EWS सर्टिफिकेट का फायदा

  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आवेदक का सामान्य वर्ग का होना आवश्यक है.
  • आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • इसमें परिवार के सभी आय के स्रोत जैसे खेती, व्यापार, नौकरी, मकान का किराया आदि भी जोड़ा जाएगा.
  • आवेदक के परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि तथा 1000 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्रफल का आवासीय भूमि नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदक या परिवार के सदस्यों के पास नगरपालिका क्षेत्र में आवासीय प्लॉट 200 वर्ग गज से अधिक नहीं होना चाहिए.

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनता है ? (EWS Certificate kaise banaye in hindi )

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन/ ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.  इसके लिए सबसे पहले आपको एक आवेदन फार्म भरना होगा, इसके पश्चात आप अपनी सथानीय तहसील में जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय /अपर जिला मजिस्ट्रेट / कलेक्टर / अतिरिक्त ‘डिप्टी कमिश्नर से / तहसीलदार  / उप-विभागीय अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा. फार्म की जाँच के उपरांत लगभग 21 दिनों में आपका ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी कर दिया जायेगा, जिसे आप सम्बंधित कार्यालय से प्राप्त कर सकते है. 

ये खबरें भी जरूर पढ़े-