शिरोमणि अकाली दल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के पार्थिव शरीर को बादल गांव ले जाया जा रहा है. उनका अंतिम संस्कार कल यानि कि गुरुवार को गांव बादल में होगा.

जानकारी मिली है कि पंजाब के सी.एम. भगवंत मान कल प्रकाश सिंह बादल के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

CM Mann will attend the funeral of former CM

इसे भी पढ़े ….

गौरतलब है कि गत दिन प्रकाश सिंह बादल ने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. उनके निधन से परिवार और पूरा अकाली दल गहरे सदमे में है और विभिन्न शख्सियतों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है.

उनका अंतिम संस्कार गुरुवार यानी कल दोपहर 1 बजे उनके पैतृक गांव बादल में किया जाएगा, जिस स्थान पर प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार किया जाना है, वह बादल परिवार का पुश्तैनी बाग है, जो बादल गांव की लंबी सड़क पर स्थित है.

उनके दाह संस्कार के लिए इस बगीचे के कुल 2 एकड़ के क्षेत्र की खुदाई की जा रही है. इस मौके पर बोलते हुए ग्रामीणों ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल खुद इस बाग की देखरेख करते थे.

दरअसल बादल गांव के श्मशान घाट में जगह की कमी के चलते पूर्व मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार उनके बगीचे में करने का निर्णय लिया गया है.

Badal’s funeral will be held in Pushtaini Bagh, CM Mann will attend the funeral of former CM