रायपुर. छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं कांग्रेस भाजपा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के दौरे को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ओम माथुर कितना भी हाथ पैर मार लें सकारात्मक रिजल्ट नहीं आएगा, छत्तीसगढ़ में बीजेपी हताशा के दौर से गुजर रही है. इसके साथ ही मोहन मरकाम ने भाजपा पर पलटवार भी किया.
बीजेपी हताशा के दौर से गुजर रही – मोहन मरकाम
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के बस्तर दौरे पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ओम माथुर कितना भी हाथ पैर मार ले सकारात्मक रिजल्ट नहीं आएगा. छत्तीसगढ़ में बीजेपी हताशा के दौर से गुजर रही है. 2023 में बस्तर की जनता ने तय कर लिया है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाना है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर विधानसभा जा रहे हैं और वहां की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं. संगठन के माध्यम से भी सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम किया जा रहा है. पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ने की बात बीजेपी कह रही है तो क्या छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे क्या?
विधानसभा की तैयारियों को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि विधानसभा की तैयारी डेढ़ साल पहले से ही संगठन स्तर पर शुरू हो गई है. 2023 और 2024 की चुनाव की तैयारियां पहले से शुरू हो गई है. अलग-अलग जिम्मेदारी सभी लोगों को बांटी गई है. संगठन का काम सतत चलने वाली प्रक्रिया है.
सद्बुद्धि तो भाजपा नेताओं को देना चाहिए- पीसीसी चीफ
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के सलाह देने वाले बयान पर मोहन मरकाम ने पलटवार करते हुए कहा कि सद्बुद्धि तो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को देना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल अपने पार्टी के नेताओं को सलाह दें. जिस तरीके से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के बारे में बयान बाजी बीजेपी के नेता करते हैं, उनको सलाह देना चाहिए.
विधायकों की नाराजगी के समस्याओं का करेंगे निराकरण – मरकाम
एलडीएम की नियुक्ति पर विधायकों की नाराजगी के सवाल पर मोहन मरकाम ने कहा कि एलडीएम नियुक्त करने का एक ही उद्देश्य है जो आरक्षित सीटें हैं, जो अन्य वर्ग के वोटर्स है उन्हें अपनी ओर कैसे खींच सकें. हम कोशिश कर रहे हैं कि एलडीएम के माध्यम से उन क्षेत्र में मजबूती के साथ लड़ सके. उन्होंने कहा कि विधायकों की बात भी सुनेंगे और समस्या का निराकरण करेंगे.
प्रशासनिक फेरबदल पर पीसीसी चीफ का बयान
प्रशासनिक फेरबदल पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि जहां जिन अधिकारियों की जगह होती है वहां नियुक्त किया जाता है. जिन अधिकारियों की उपयोगिता है. वहां-वहां हमारी सरकार नियुक्त कर रही है.
मन की बात पर मरकाम का तंज
पीएम मोदी की मन की बात सुनने को लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी जी ने मन की बात में बहुत सी बात कही है. हर खाते में 15-15 लाख रुपए देने, हर साल 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने, देश बिकने नहीं देंगे कहा, लेकिन अब वही देश बेच रहें है.
OBC मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक का छत्तीसगढ़ दौरा
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि AICC के ST, SC, OBC मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक के. राजू का छत्तीसगढ़ दौरा है. के. राजू 27 अप्रैल को रायपुर पहुंचेंगे. 11 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में वह बैठक लेंगे. इस बैठक में लीडपरशिप डेव्हलपमेन्ट मिशन (एलडीएम) पर चर्चा होगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक