Vinod Khanna Death Anniversary : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक विनोद खन्ना (Vinod Khanna) की आज 6वीं पुण्यतिथि है. पाकिस्तान के पेशावर में जन्में विनोद खन्ना (Vinod Khanna) का 27 अप्रैल 2017 को कैंसर के चलते निधन हो गया था. अपनी बेहतरीन हिट फिल्मों के अलावा विनोद अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रह चुके हैं. अपने करियर के पीक पर विनोद ने संन्यासी बनने का निर्णय ले लिया था.

एक्टर ने की थी दो शादियां : Vinod Khanna Death Anniversary

विनोद खन्ना (Vinod Khanna) ने दो शादियां की थीं और तीन बेटों और एक बेटी के पिता भी थे. पहली पत्नी गीतांजली से उन्हें अक्षय और राहुल खन्ना हुए थे और दूसरी पत्नी कविता से उन्हें बेटा साक्षी और बेटी श्रद्धा हैं. आइए जानते हैं विनोद खन्ना की लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें. Read More – World Penguin Day : अपने खाने के लिए बहुत लंबी दूरी तय करते हैं पेंगुइन, जानिए उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें …

क्यों सन्यासी बनें थे विनोद खन्ना?

साल 1982 में विनोद खन्ना (Vinod Khanna) अपना करियर और परिवार छोड़ ओशो की शरण में चले गए थे. उन्होंने कई साल तक खुद को सभी चीजों से दूर कर रखा था. एक इंटरव्यू के दौरान विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना ने उनके सन्यासी बनने को लेकर कहा था कि ”जब मेरे पिता को लगा उन्हें सन्यासी बनना चाहिए तो वह बनें. जब उन्होंने ये फैसला लिया था, तो मैं सिर्फ 5 साल का था इसलिए मुझे यह बात समझ नहीं आई, लेकिन अब मैं समझ सकता हूं.”

सन्यासी बनने के कारण हुआ था तलाक : Vinod Khanna Death Anniversary

बता दें कि विनोद खन्ना (Vinod Khanna) की पहली पत्नी गीतांजली उनकी कॉलेज की दोस्त थीं. उनके दो बच्चे भी हैं राहुल और अक्षय खन्ना. मीडिया के मुताबिक, जब अक्षय और राहुल बड़े होने लगे थे, तो विनोद खन्ना अमेरिका साधु बनने चले गए थे. इसके बाद लोग तमाम तरह की बात करने लगे थे. Read more – Singham Again : फिर से पर्दे पर लौटने को तैयार हैं Rohit Shetty और Ajay Devgan, ‘सिंघम अगेन’ के रिलीज डेट की हुई घोषणा …

हालांकि विनोद खन्ना अपने परिवार से फोन पर बात किया करते थे. सन्यासी बनने के कुछ दिनों बाद से उनके और उनकी पत्नी के बीच दरार आनी शुरू हो गई थी और साधु बनने के 3 साल के अंदर ही विनोद खन्ना (Vinod Khanna) का तलाक हो गया था.

इंडिया लौटने के बाद की दूसरी शादी

वहीं, सन्यासी बनने के कुछ ही साल बाद विनोद खन्ना (Vinod Khanna) का ओशो के आश्रम से मन उचट गया और वह इंडिया वापस आ गए थे. जब वह लौट तो उनके पास कुछ भी नहीं था, फिर भी बॉलीवुड ने उन्हें अपनाया. इसी बीच अपने 43वें जन्मदिन पर वे उद्योगपति सरयू दफ्तरी की बेटी कविता दफ्तरी से मिले और काफी वक्त तक एक-दूसरे को जानने के बाद दोनों ने शादी का फैसला ले लिया. साल 1990 में उन दोनों ने शादी कर ली थी, तब कविता विनोद खन्ना से उम्र में 16 साल छोटी थीं. सन्यासी के बाद विनोद खन्ना की दूसरी शादी की भी खूब चर्चा होती थी.