शंकर राय, भैंसदेही (बैतूल)। सतपुड़ा फॉरेस्ट रेंज के बीच बसे बैतूल जिले से महाराष्ट्र के वन माफिया बड़ी मात्रा में सागौन की तस्करी कर रहे हैं। ताजा मामला दक्षिण वन मंडल के भैंसदेही वन परिक्षेत्र का है, जहां बैतूल और महाराष्ट्र के वन अमलों की संयुक्त फोर्स ने मिलकर 37 नग सागौन से भरे एक ट्रक को घेराबंदी करके पकड़ा है। जिसमें भारी मात्रा में इमारती लड़की महाराष्ट्र ले जाई जा रही थी।

दक्षिण वन मंडल के अंतर्गत लोकलदरी और भुलोरी गांवों के बीच जंगल से ट्रक गुजर रहा था। इस दौरान पहले से ही बैतूल के दक्षिण वन मंडल और महाराष्ट्र के घटांग रेंज के वन अमले की संयुक्त टीम जंगल मे मौजूद थी। इस उड़नदस्ते ने ट्रक को घेराबंदी करके पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान ट्रक में सवार पांच माफिया ट्रक को छोड़कर घने जंगल की तरफ भाग निकले। जिनकी तलाश जारी है।

Traffic Rules: SP दफ्तर आने वाले 40 पुलिसकर्मियों के काटे गए चालान, ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर हुई कार्रवाई

जब्त किए गए ट्रक को भैंसदेही लाया गया है। ट्रक में 1 लाख 37 हजार कीमत की 2.295 घनमीटर सागौन बरामद हुई है। बैतूल के अधिकांश जंगलों में अच्छी क्वालिटी का सागौन पाया जाता है। जिसकी प्रदेश के बाहर काफी मांग है। इन दिनों बैतूल वन अमला महाराष्ट्र से जुड़े सीमावर्ती इलाकों में लगातार सर्चिंग कर रहा है। पिछले दो हफ्तों में लगभग 6 लाख से अधिक कीमत की सागौन माफिया के कब्जे से जब्त की जा चुकी है। फिलहाल वन अमला माफिया के रैकेट तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है।

Bhopal News: पानी के अवैध कारोबार पर खाद्य विभाग का एक्शन, पैकेज्ड वाटर प्लांट सील, नहीं मिले जरूरी दस्तावेज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus