RR vs CSK IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र में सभी टीमों ने 7-7 मैच खेल लिए हैं. बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच होने वाले मैच से टूर्नामेंट का दूसरा हाफ शुरू हो रहा है. ऐसे में जयपुर की सवाई मानसिंह स्टेडियम में टूर्नामेंट के शुरुआती सीजन के फाइनलिस्ट आमने-सामने होंगे. गुरुवार को होने वाले इस मैच में चार बार की चैंपियन एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने पहले सत्र की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स की चुनौती होगी.

पिछले दो मैचों में हार झेलनी वाली राजस्थान की टीम चेन्नई के खिलाफ वापसी करने की उम्मीद से मैदान पर उतरेगा लेकिन जीत की हैट्रिक लगा चुकी धोनी की टीम से पार पाना उसके लिए आसान नहीं होगा. हालांकि, राजस्थान को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिल सकता है लेकिन चेन्नई के बल्लेबाज जिस फॉर्म में है. उसे रोक पाना संजू सैमसन की सेना के लिए मुश्किल होगा. चेन्नई पांच जीत से 10 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच चुका है और इस मैच में जीत से उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को मजबूती मिलेगी. इसके लिए वह राजस्थान को उसके घरेलू मैदान पर हराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे की शानदार बल्लेबाजी से चेन्नई ने पिछले तीन मैचों में आसान जीत दर्ज की. ऐसे में इस मैच में चेन्नई के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों और राजस्थान के विश्वस्तरीय स्पिनरों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है. राजस्थान के लिए यह राहत की बात है कि उसने इस सत्र में चेन्नई के खिलाफ पिछला मैच जीता था. उस मैच में भी धोनी ने एक समय चेन्नई को जीत के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन आखिर में उनकी टीम को घरेलू दर्शकों के सामने तीन रन से हार का सामना करना पड़ा था.

राजस्थान अपनी टीम का अभियान वापस पटरी पर लाने के लिए बेताब होगा और चेन्नई की मजबूत टीम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगा. अगर राजस्थान को चेन्नई को हराना है तो उसके चोटी के बल्लेबाजों जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान सैमसन को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है और ऐसे में राजस्थान के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी.

चेन्नई की मजबूती उसकी बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाज है. शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के बल्ले से लगातार रन बरस रहे हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा, महीश तीक्षणा और मोइन अली की स्पिन तिकड़ी के खिलाफ मध्यक्रम में विपक्षी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. हालांकि, उसके तेज गेंदबाज पावरप्ले और डेथ ओवरों में काफी रन लुटा रहे हैं. धोनी को इस मैच में तुषार देशपांडे से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दूसरी ओर, राजस्थान की बल्लेबाजी बटलर, जायसवाल और सैमसन के आस-पास घुमती है. उनके मध्यक्रम के बल्लेबाजों को भी रन बनाना होगा. मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.

चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोइन अली, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मगाला, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, अजय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथीसा पथिराना, महीश तीक्षणा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, तुषार देशपांडे.

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), अब्दुल बासिथ, मुरुगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, केएम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डोनोवन फरेरा, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओबेड मैककॉय, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुणाल सिंह राठौर, जो रूट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम जम्पा.