Karnataka Assembly Election. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कर्नाटक में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने उतरे. योगी आदित्यनाथ ने मैसूर पहुंचकर मांड्या जिले में रोड शो और चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण भारत के संविधान के विपरीत है, यह असंवैधानीक है.
सीएम योगी आदित्यनाथ कर्नाटक ने बुधवार को अपनी पहली चुनावी रैली में बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में हिस्सा लिया. उन्होंने अपने भाषण में राज्य की डबल इंजन सरकार के काम की सराहना करते हुए कहा कि पीएफआई जैसे संगठनों को बैन करके उसकी कमर तोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी की सरकार पीएफआई को बैन करती है तो दूसरी ओर कांग्रेस तुष्टिकरण का काम करती है. योगी ने धर्म आधारित आरक्षण को लेकर भी कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण भारत के संविधान के विपरीत है, यह असंवैधानीक है. उन्होंने इस पर कहा कि हमने आर्थिक रूप से गरीबों, अनुसूचित जाति और जनजाति, दिव्यांगजनों के आरक्षण के दायरे को बढ़ाया है. धर्म के आधार पर भारत आरक्षण की वकालत नहीं कर सकता है.
इसे भी पढ़ें – Atiq-Ashraf Murder Case : योगी सरकार भी पहुंची SC, कैविएट दाखिल कर कहा- बिना पक्ष सुने न दिया जाए आदेश
योगी ने आजादी के समय की बात करते हुए कहा कि भारत को 1947 में धार्मिक आधार पर विभाजित किया गया था. देश धर्म आधारित आरक्षण का समर्थन नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि देश एक और विभाजन के लिए तैयार नहीं हैं. सीएम ने जोर देकर कहा कि एक भारत और श्रेष्ट भारत की परिकल्पना ही देश को आगे बढ़ाएगी. उन्होंने यह भी दावा किया कि मजबूत “डबल इंजन सरकार” के कारण पिछले छह वर्षों में उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक