दिनेश शर्मा,सागर/संतोष राजपूत,शुजालपुर। मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से मौत की खबर सामने आई है। जहां सागर की एक छात्रा ने कोटा में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि छात्रा मानसिक तनाव में थी। इस वजह से उसने आत्मघाती कदम उठाया है। वहीं शाजापुर जिले के शुजालपुर में एक मजदूर फांसी के फंदे में लटक गया। कारण अज्ञात बताया जा रहा है। मृतक शादीशुदा था। 

शराब दुकान के खिलाफ कांग्रेसियों का अनोखा प्रदर्शन: ऊर्जा मंत्री के बंगले के सामने किया सुंदरकांड का पाठ, भारी पुलिस बल रहा तैनात

सागर की छात्रा ने कोटा में लगाई फांसी

कोटा में NEET की तैयारी कर रही सागर की एक छात्रा ने फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि वह दो साल से कोटा में रहकर NEET की कोचिंग कर रही थी। ये भी जानकारी सामने आई है कि छात्रा बीमार रहती थी। इस वजह से वह मानसिक तनाव में थी। घटना मंगलवार दोपहर 3 बजे की है। बुधवार को MBS हॉस्पिटल में मृतका का पोस्टमॉर्टम कराया गया। छात्रा का नाम राशि जैन है, जो 19 साल की थी। वह कोटा के तलवंडी इलाके के उक हॉस्टल में रहती थी। वह कई दिन से कोचिंग भी नहीं जा रही थी। 7 मई को उसका NEET UG का एग्जाम था। बीमारी के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रही थी। एग्जाम को लेकर मानसिक तनाव में थी।

Kanha National Park: बाघिन DJ और उसके शावक बने पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र, सड़क पार करती आई नजर, देखें VIDEO

शाजापुर में फंदे पर झूला मजदूर

इधर शाजापुर जिले के शुजालपुर में मंडी के बृज नगर से लगे हुए इलाके में एक 35 वर्षीय विवाहित युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दे दी।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लखन प्रजापति 35 वर्ष विवाहित होकर अपनी तीन संतान, पत्नी व के साथ एक ही मकान में कमलिया रेलवे गेट से लगे हुए ब्रज नगर के इलाके में रहता था। ईट भट्टे पर श्रमिक के रूप में काम करने वाला लखन बहुत मेहनती होकर सुबह 5 बजे से शाम 7 बजे तक नियमित काम करता था। मंगलवार रात 10 बजे तक उसने अपने परिजनों से बातचीत भी की, लेकिन किसी को कोई तनाव नहीं दिखा। सुबह जब परिवार के लोग सो कर उठे, तो पीछे के कमरे में लखन को फंदे पर झूलता हुआ पाया। पुलिस ने परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा बनाकर सिविल अस्पताल सिटी भेजा। शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है तथा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है। 

प्रकृति का कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, इधर बिजली सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, 10 गांव में छाया अंधेरा

परिवार के ही एक व्यक्ति ने बताया कि करीब 4 माह पहले लखन के पिता की भी मौत बीमारी के चलते हुई थी और अब परिवार ने एक बेटा खो दिया, जिससे सब सदमे में है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही परिजनों को अंदाजा लग पा रहा है, कि ऐसा कदम लखन ने क्यों उठाया। जांचकर्ता सहायक उपनरीक्षक भेमेंद्र ने बताया कि परिजनों ने सिर्फ इतना ही बताया कि वह नशा करने का आदी था। पुलिस मामले में परिजनों के विस्तृत कथन लेकर जांच करेगी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus