अभनपुर. ग्राम खोला में एक व्यक्ति की हत्या कर लाश को दफनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर ग्राम खोला के रहने वाले दो आरोपी राकेश कुर्रे उर्फ हसन और तपन बांधे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर कब्र खोदकर अभनपुर पुलिस ने लाश निकाली. मृतक रायपुर के पुरानी बस्ती का रहने वाला था.
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने मृतक को उसकी गाड़ी बुक कर बुलाया था. आरोपी इससे पहले भी कई बार मृतक की गाड़ी बुक कर चुके थे. आरोपियों द्वारा 14 अप्रैल की रात में हत्या की घटना को अंजाम दिया था और 15 अप्रैल की रात को शव को दफनाया था. मृतक का मोबाइल भी दंतेवाड़ा में फेंक कर आए थे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुनील कुमार वर्मा पुरानी बस्ती रायपुर का रहने वाला था, जिसका गुम इंसान पुरानी बस्ती थाना रायपुर में 20 अप्रैल को दर्ज किया गया था. विवेचना के दौरान पुलिस ने मोबाइल फोन के जरिए आरोपियों तक पहुंची. आरोपी ने गुनाह कबूल कर पुलिस को शव के संबंध में निशानदेही बताया, जिस पर पुलिस ने खुदाई करने पर शव को बरामद किया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक