रवि रायकवार, दतिया। दतिया जिले के सेवड़ा जेल की सहायक जेल अधीक्षक मंजू कुजूर के खिलाफ जेल कर्मियों ने मोर्चा खोल दिया है। जेल कर्मियों ने जेलर की जेल मंत्री और जेल महानिदेशक को शिकायत भेजी है। जेल कर्मियों ने जेल अधीक्षक के पति पर कैदियों से अवैध वसूली करने समेत जेलर पर अनियमितता और उनका शोषण करने के आरोप लगाए हैं।
जेलकर्मियों ने शिकायत पत्र में लिखा है कि जब से मंजू कुजूर सहायक जेल अधीक्षक का ट्रांसफर केंद्रीय जेल सतना से सबजेल सेवढ़ा में हुआ है। तब से अधीक्षक कुजूर के द्वारा जेल में पदस्थ प्रहरियों के प्रति मिथ्या कार्रवाई, शोषणकारी नीतियां और भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है।
पति पर वसूली करने के लगाए आरोप
जेलकर्मियों का आरोप है कि सहायक अधीक्षक के पति जलील सांई द्वारा जेल में आकर प्रतिदिन वसूली की जाती है। विरोध करने पर डीओ लिखने की धमकी दी जाती है। जेलकर्मियों ने बताया कि जलील सांई आजीवन कारावास का अपराधी है। जेल कर्मियों ने सहायक अधीक्षक के पति पर गाली-गलौज और अभद्रता करने के आरोप भी लगाए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक