अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। अप्रैल माह खत्म होने को है और मध्यप्रदेश में मौसम ने यू-टर्न ले लिया है। मध्यप्रदेश में फिर आंधी-बारिश का दौर शुरू हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आज भी दर्जन भर से ज़्यादा जिले भीगेंगे।
कल रात भोपाल सहित 31 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है। इस दौरान 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली है। प्रदेश के कई हिस्सों में तूफ़ान के साथ बारिश हुई। कई जगह बिजली भी गिरी है। बारिश आंधी के बाद 20 डिग्री तक पारा लुढ़का गया है। भोपाल, नर्मदापुरम संभाग सहित महाकौशल, बुंदेलखंड विंध्य और बुंदेलखंड में सबसे ज़्यादा बारिश हुई है। प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी बारिश-आँधी का दौर जारी रहेगा। नर्मदपुरम, रायसेन, हरदा, सिवनी, बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रतलाम, अलीराजपुर, इंदौर, देवास, सागर, नरसिंहपुर, उमरिया, भोपाल, बैतूल, रीवा, राजगढ़ में भी आँधी तूफ़ान के साथ बारिश होगी
ग्वालियर चंबल में गर्मी से राहत
इसी तरह ग्वालियर संभाग में पाकिस्तान में बने पश्चिमी विक्षोभ से ग्वालियर चंबल में राहत है। ग्वालियर चंबल को 15 मई तक लू से राहत मिलेगी। 30 साल बाद अंचल के मौसम में बड़ा परिवर्तन आया है। आज से 10 दिन तक प्री मॉनसून एक्टिविटी जारी रहेगी। अंचल में आंधी-तूफान, बूंदाबांदी और ओलावृष्टि की संभावना है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक