फिल्म इंडस्ट्री में बीते कई सालों से नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर बहस छिड़ी हुई है. यह चर्चा इन दिनों काफी तेज हो गई है. कई एक्टर्स ने इस टॉपिक पर अपनी बात रखी और कई नेपो बेबी ने इस टॉपिक में इसलिए चुप्पी साधी रही, क्योंकि उन्हें फैमली बैकग्राउंड का फायदा मिलने के बाद भी वह सक्सेस नहीं हो पाए. अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी नेपो बेबी पर अपने व्यू देकर बेबाकी से अपनी बात रखी है.

ऐसा माना जाता है की बी टाउन में नेपोटिज्म (Nepotism) हावी है. यहां सेलिब्रिटी किड्स को इंडस्ट्री ज्यादा मौका मिलता है. इस बारे में एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को स्वीकार किया कि नेपोटिज्म (Nepotism) के कारण उन्हें आसान शुरुआत मिल गई थी. लेकिन इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि केवल नेपोटिज्म के दम पर ही आप इतनी दूर तक नहीं आ सकते है, क्योंकि आखिर में ऑडियंस ही मायने रखती है. Read More – Harish Rawat Birthday : ब्‍लॉक स्‍तर के शुरूआत कर सीएम की कुर्सी तक ऐसे पहुंचे थे हरीश रावत, स्टिंग ऑपरेशन के बाद बैकफुट पर आए …

आलिया ने आगे कहा कि – यह आपके हाथ में है कि आप कैसे काम करते हैं. वास्तव में ऑडियंस ही टैलेंट की सबसे अच्छी जज होती है. आप उस पृष्ठभूमि से आ सकते हैं, जो आपको सहारा देती है, लेकिन आखिरकार ऑडियंस ही यह तय करेगी कि आप वहां से हैं या फिर नहीं. आखिर में उनकी पसंद ही आपको आपकी जगह दिखती है.

प्रियंका ने भी दी थी राय

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी इस नेपोटिज्म (Nepotism) की बहस में शामिल हुईं थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा था कि स्टारकिड्स को आउटसाइडर्स से ज्यादा मौके मिलते हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था, मैं नेपो बेबी नहीं थी इसलिए जब करियर की शुरुआत में मेरी 6 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली तो मैं डर गई थी. यह समय कठिन था.

कई स्टार रहे जो हो गए आउट

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार किड्स आए जिन्होंने करियर की शुरूआत अपने फैमिली बैकग्राउंड के नाम पर करी लेकिन वह लंबे समय तक नहीं चल पाए और आखिरकार उन्हें इंडस्ट्री से आउट होना पड़ा. इसमें सबसे पहला नाम तो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन का आता है. वह इतनी मजबूत फैमिली से होने के बाद भी लंबे समय तक बीटाउन में नहीं पाए और ना ही बहुत ज्यादा कोई सुपरहिट फिल्मे दी. Read more – Singham Again : फिर से पर्दे पर लौटने को तैयार हैं Rohit Shetty और Ajay Devgan, ‘सिंघम अगेन’ के रिलीज डेट की हुई घोषणा …

इसी तरह आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बड़ी बहन पूजा भट्ट की भी बात की जाए तो उनके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ महेश भट्ट की बेटी होने के बाद भी पूजा भट्ट बहुत ज्यादा कुछ काम नहीं कर पाई और आखिरकार एक दिन फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गई. धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल की कहानी भी कुछ इसी तरह है. बॉबी देओल और सनी देओल की अगर तुलना की जाए तो सनी देओल ने कई सुपरहिट फिल्में दी. अपने समय के बेहतरीन एक्टर से एक माने जाते थे, लेकिन इनसे अलग बॉबी देवल बहुत ज्यादा नहीं चल पाए और बहुत कम समय में ही उन्होंने अपना सफर रोक दिया.

सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ भी कुछ ऐसा ही होता दिखा दिया. सलमान खान के भाई होने के बाद भी वह सिर्फ एक दो फिल्मों में ही आप आए और अपनी एक्टिंग का जादू लोगों पर नहीं चला पाए, वहीं सलमान खान की बात की जाए तो वह अभी भी बॉलीवुड में एकतरफा राज करते हैं. उनकी फिल्म थिएटर में आते ही धमाल मचा देती है.