रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष समेत विधायक दल कल बिरनपुर जाएंगे और मृतक भुनेश्वर साहू के परिजनों से मुलाकात करेंगे. जिला प्रशासन ने सिर्फ 5 लोगों को बिरनपुर जाने की अनुमति दी है. आपको बता दें कि बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में बीते दिनों दो समुदायों के बीच हुई हिंसा में भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने आज हत्या के मुख्य आरोपी रसीद मोहम्मद उर्फ कल्लू खान को गिरफ्तार भी कर लिया है.
हिंसा के बाद 11 अप्रैल को शक्तिघाट इलाके में पिता-पुत्र रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद की हत्या के 9 और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत बीजेपी विधायक दल कल बिरनपुर जाएगा. इस दौरान दिवंगत भुनेश्वर साहू के परिजनों से मुलाकात की जाएगी. बिरनपुर के मौजूदा हालातों को देखकर भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी.
पिता-बेटे की हत्या के मामले में कुल 17 आरोपी गिरफ्तार
पिता-बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक कुल 17 आरोपियों की गिरफ्तारी की है. आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 302, 147, 148, 149, 153 के तहत केस दर्ज किया गया था. वीडियो फुटेज, मोबाइल सीडीआर के आधार पर 17 अप्रैल को 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी. गुरुवार को 9 और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
भुनेश्वर हत्या मामले में अब तक 12 लोग गिरफ्तार
भुनेश्वर साहू हत्या मामले में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 11 लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया था, वहीं मुख्य आरोपी कल्लू खान को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक