अलीगढ़ के रहने वाले सब्जी व्यापारी चांद मलिक की ग्रेटर नोएडा में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। शव को ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत फेंक दिया गया। चांद के सिर पर पेट पर धारदार हथियार से हमला कर घटना को अंजाम दिया गया है। उनको करीब दस से 15 मिनट तक आरोपितों ने जमकर पीटा।

वर्तमान में चांद दिल्ली के सब्जी का कारोबार कर रहे थे। आशंका है कि प्रेम प्रसंग में रास्ते से हटाने के उद्देश्य से व्यापारी की हत्या की गई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दोस्तो की पहचान की जा रही है।

ईकोटेक तीन क्षेत्र में मिला शव

मूल रूप से अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के अलहदादपुर नींवरी के रहने वाले चांद मलिक सब्जी का कारोबार करते थे। वह दिल्ली में रह रहे थे। बुधवार को उनका शव ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक तीन क्षेत्र में मिला। जब शव मिला तो पहचान नहीं हो पाई थी। देर रात शव की पहचान हुई तो पता चला कि अलीगढ़ के चांद की हत्या की गई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि आरोपियों ने पीट-पीट कर व सिर, पेट पर हमला कर हत्या की है। आरोपियों ने चांद को धोखे से ग्रेटर नोएडा बुलाया। उनके मित्र ने ही चांद को फोन कर मिलने के लिए ग्रेटर नोएडा बुलाया और हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपितों ने घटना को अंजाम देने में चालाकी बरती। शव को उस स्थान पर फेंका गया जिसके आस-पास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है।