बीजापुर. ब्लैक मेल कर पैसों की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. दरअसल, बीते 30 मार्च को प्रार्थी ने थाना कुटरू में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया था कि नवम्बर 2022 को प्रार्थी के मोबाईल पर अज्ञात नंबर से वॉट्सएप कॉल आया, जिसे रिसिव नहीं किये जाने से आवश्यक कार्य होना बताकर वीडियो कॉल रिसिव करने को कहा गया. वीडियो कॉल रिसिव करने पर न्यूड वीडियो (Nude Video) दिखने से प्रार्थी ने तुरंत विडियो कॉल कट कर दिया. जिसके बाद अज्ञात लोगों ने मेरे चेहरे को जोड़कर मार्फ वीडियों बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देते हुए मुझसे पैसे की मांग की गई.
प्रार्थी ने लोकलाज के डर से न्यूड वीडियो (Nude Video) कॉल करने वाले आरोपियों को 31 दिसंबर 2022 से 22 फरवरी 2023 तक कुल 10,18,900 रुपये ऑनलाइन आरोपी द्वारा दिए गए नंबर में जमा कराया. रिपोर्ट पर कुटरू थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
प्रकरण में बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रकांत गवर्ना के मागर्दशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुटरू विकास पाटले और थाना प्रभारी कुटरू के माध्यम से प्राप्त प्रतिवेदन के माध्यम से आरोपी की ओर से इस्तेमाल किए गए नंबरों से लिंक एकाउंट और कॉल डिटेल निकाले गए. जिस पर नंबर धारक आरोपी दीपक कुमार सिंह- पिता सत्येन्द्र सिंह का पता चला. आरोपी ग्राम सिमली मुंबई फ्लैट नंबर 03 शांति सदन कोपर खैराने थाणें नवी मुंबई का रहने वाला है. आरोपी घटना के बाद लगातार अपना लोकेशन बदलकर लुक छिप रहा था. 25 अप्रैल 2023 को लोकेशन मिलने के बाद कुटरू थाना और साइबर सेल बीजापुर की संयुक्त टीम द्वारा घटना के फरार आरोपी को जगदलपुर से पकड़ा गया. जिसके कब्जे से 4 मोबाइल और अन्य दस्तावेज जब्त किये गए. मामले में कुटरू थाना ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए घटना के आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक