Multibagger Stock: शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि फंडामेंटल में मजबूत शेयर किसी भी निवेश को तगड़ा रिटर्न दे सकता है. अतीत में ऐसा भी देखा गया है जब कई शेयर जो एक समय में औने-पौने दामों पर उपलब्ध थे, निवेशकों को करोड़पति बना देते थे. आज हम ऐसे ही एक शेयर के बारे में बात करने जा रहे हैं. शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोग दीपक नाइट्राइट के दमदार प्रदर्शन से वाकिफ हैं. इस शेयर ने लंबी अवधि में एक लाख रुपये के निवेश को 12 करोड़ रुपये में तब्दील किया है.
यह अप्रैल 2023 में एक शेयर की कीमत थी
11 अप्रैल, 2003 को दीपक नाइट्राइट के एक शेयर की कीमत 2.85 रुपये थी. इस तरह अगर कोई व्यक्ति 11 अप्रैल 2023 को इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश करता तो उसे इस कंपनी के 35,087 शेयर मिलते. इस शेयर ने जून 2014 में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे. इस तरह उस समय जिनके पास 35,087 शेयर होते, बोनस शेयर जारी होने के बाद उनकी शेयरहोल्डिंग बढ़कर 70,175 शेयर हो जाती.
निवेश का मूल्य 13 करोड़ रुपये से अधिक होना चाहिए
गुरुवार को यह शेयर 1866.50 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस तरह देखा जाए तो कंपनी के 70,175 शेयरों की वैल्यू इस समय 13.09 करोड़ रुपए से ज्यादा होगी. इस तरह एक लाख रुपए निवेश करने वालों को 13.08 करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा होता.
दीपक नाइट्राइट शेयर की कीमत
पिछले पांच सत्रों में इस शेयर में पांच फीसदी का उछाल देखा गया. पिछले एक महीने में यह शेयर 4.09 फीसदी चढ़ा है. इस साल अब तक इसमें 6.19 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. पिछले पांच सालों में इस शेयर में 597 फीसदी की तेजी आई है.