Stock Market Open Today: घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ खुले. बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सुबह 09 बजकर 16 मिनट पर 87.59 अंक यानी 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 60,736.97 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 29.80 अंक या 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 17,944.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में विप्रो के शेयर में सबसे ज्यादा 2.35 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा था. अब शेयर बाजार लाल निशान पर है.

सेंसेक्स पर इन शेयरों में तेजी रही

शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स पर विप्रो का शेयर सबसे ज्यादा 2.19 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. इसी तरह लार्सन एंड टुब्रो में 0.85 फीसदी, टीसीएस में 0.78 फीसदी, इंफोसिस में 0.60 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.55 फीसदी और इंडसइंड बैंक में 0.42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. व्यापार तेज गति से हो रहा था.

इनके अलावा भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एसबीआई, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स में 0.27 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हुआ. गया था.

इन शेयरों में टूटा दिखा

सेंसेक्स पर एचसीएल टेक के शेयर में सबसे ज्यादा 1.56 फीसदी की गिरावट देखी जा रही थी. इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और टेक महिंद्रा लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे.

ये संकेत एसजीएक्स निफ्टी से मिल रहे थे

सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी वायदा 67 अंक या 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 18,060 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिले कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत सकारात्मक हो सकती है.

आज ये कंपनियां जारी करेंगी रिजल्ट

UltraTech Cement, SBI Cards, Indiamart और कई अन्य कंपनियां आज अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी. इस वजह से इन कंपनियों के शेयरों पर खासा फोकस रहेगा.