आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर एक वीडियो जारी किया है. पन्नू ने वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल के समर्थन में ये वीडियो जारी किया है.
पन्नू का कहना है कि पंजाब के लोग 29 अप्रैल को रेलवे ट्रैक पर बैलगाड़ियां और ट्रैक्टर खड़े कर दें. इस बार मसला जमीन का नहीं जमीर का है. पन्नू ने पंजाब के लोगों से 29 अप्रैल को पंजाब बंद करने की अपील की है.
ट्रेन रोकने की अपील
गुरपतवंत सिंह पन्नू का कहना है कि लोगों की आवाज असम की डिब्रूगढ़ जेल तक जानी चाहिए ताकि लोगों को पता चले कि पंजाब के युवा जमीर जागती वाले युवक है. पन्नू ने कहा 23 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में अमृतपाल को लेकर जवाब मांगा जाएगा. पन्नू ने पंजाब के लोगों से अमृतसर से फिरोजपुर तक 29 अप्रैल को कोई ट्रेन ना चलने देने की अपील की है. आपको बता दें कि आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस का चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू अक्सर ऐसे वीडियो जारी कर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश करता रहता है.
अलर्ट पर पंजाब पुलिस
आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद लुधियाना रेलवे स्टेशन पर अलर्ट जारी किया गया है. रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाते हुए 41 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती और की गई है. इसके अलावा रेलवे थानों और पुलिस चौकियों को भी अलर्ट पर रखा गया है. यहीं नहीं पुलिस रेल पटरियों के किनारे भी गश्त करती नजर आ रही है. इसके अलावा 3 दिनों के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी टाइम को 8 घंटे से बढ़ाकर 10 घंटे कर दिया गया है. जीआरपी एसपी बलराम राणा का कहना है कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अलर्ट रहने के निर्देश दिए है साथ ही शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है.
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः 25 हजार रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस
- राजद के बाद अब ओवैसी की पार्टी ने भी ललन सिंह के बयान पर उठाया सवाल, कहा- अल्पसंख्यकों पर बोलने से पहले…
- Navneet Rana Dance Video: महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की जीत हुई तो झूम उठीं नवनीत राणा, गुलाल खेलकर जमकर किया डांस; MVA और असदुद्दीन ओवैसी की ली मौज
- इमार्निंग टेक्नोलॉजी पर कार्यशाला : प्रमुख सचिव निहारिका बारिक ने कहा – आधुनिक टेक्नोलॉजी से जुड़ रहा है छत्तीसगढ़
- बिट्टू ने उपचुनाव में बीजेपी की हार के लिए जाखड़ को ठहराया जिम्मेदार, कहा – केवल हमारे कार्यकर्ता ही लड़ रहे थे