Rajasthan Crime News: कोटा. कुन्हाड़ी में एक युवक द्वारा 8 माह पहले किए सुसाइड के मामले में कुन्हाड़ी पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. सुसाइड नोट होने के बावजूद पुलिस 8 माह से प्रकरण को टालती रही. अब एसपी शरद चौधरी के आदेश पर केस दर्ज किया है.
मृतक की मां रामकल्याणी चित्तौड़ा ने इसे लेकर एसपी को शिकायत दी थी. एफआईआर के मुताबिक रामकल्याणी के बेटे अभिनव चित्तौड़ा ने 24 अगस्त 2022 को फ्लैट में फंदा लगाकर आत्महत्या की थी. सुसाइड नोट में गुप्ता, ममता गुप्ता दयाराम, दिनेश राठौर, मनीष, महेन्द्र खंडेलवाल, अंतिमा, फैजान और अभिजीत के नाम हैं, जिनके खिलाफ अब केस दर्ज किया गया है.
नोट में लिखा है कि उक्त व्यक्तियों ने उसे परेशान किया, जिस कारण अभिनव ने सुसाइड किया. एफआईआर में बताया है कि पुलिस ने अभिनव का मोबाइल जब्त किया और उक्त मोबाइल में उपरोक्त व्यक्तियों के अलावा अन्य कई व्यक्तियों से बातचीत की रिकॉर्डिंग है. उपरोक्त व्यक्तियों के लगातार फोन आना व बातचीत रिकार्डिंग होना, मोबाइल में उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त कई वाट्सएप कॉल, चैटिंग भी मोबाइल में है. उपरोक्त व्यक्तियों पर अभिनव को रुपयों के लेनदेन व अत्यधिक ब्याज दर लेकर परेशान करने का आरोप था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Maha Kumbh 2025: ‘सनातन की ध्वजा फैला रहा लल्लूराम डॉट कॉम’, पं. प्रदीप मिश्रा ने महाकुंभ के लिए पूरी टीम को दी बधाई; बोले- 144 सालों बाद ऐसा अवसर आया है…
- टायर फटने के बाद पेड़ से टकराई बस, 24 से ज्यादा यात्री घायल, जांच में जुटी पुलिस
- अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन बिल्डिंग में हादसा : एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत, देखें हादसे की तस्वीरें…
- Bread Pakoda Recipe: ठंड में गरमा गरम चाय के साथ लें चटपटे ब्रेड पकौड़े का मजा…
- T20I के बाद अब टेस्ट को भी अलविदा कहने वाले हैं जडेजा? इंस्टाग्राम स्टोरी ने मचाई हलचल