राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ((Prime Minister Narendra Modi)) ने आज शुक्रवार को देश में रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 100 वाट क्षमता के 91 एफएम रेडियो स्टेशनों का उद्घाटन (Inauguration of FM Radio Stations) किया. इन एफएम रेडियो स्टेशनों का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों में किया गया. जिसमें मध्यप्रदेश के 7 जिले बड़वानी, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, कटनी, दमोह, सिवनी और पन्ना जिला भी शामिल हैं, जहां एफएम रेडियो की शुरुआत हुई है.
एफएम रेडियो का यह विस्तार प्रधानमंत्री मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) के ऐतिहासिक 100वें एपिसोड से केवल दो दिन पहले हुआ है. उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब बात रेडियो और FM की होती है, तो इससे मेरा रिश्ता एक श्रोता का भी है, और एक होस्ट का भी है. प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने कहा कि ये मध्य प्रदेश के लिए बड़ी सौगात है.
वीडी शर्मा ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र खजुराहो के पन्ना और कटनी में दो एफएम रेडियो की आज शुरुआत हुई है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और राज्यमंत्री एल मुरुगन का अभिनंदन किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये एफएम रेडियो उनके पूरे संसदीय क्षेत्र में कम्युनिटी डेवलपमेंट से लेकर शिक्षा और कई प्रकार की सूचनाओं के साथ मनोरंजन का साधन बनेंगे.
बुरहानपुर में क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने फीता काटकर एफएम स्टेशन का शुभारंभ किया. सांसद ने कहा कि एफएम रेडियो की शुभारंभ होने से क्षेत्र के किसानों को इसका सबसे अधिक लाभ मिलेगा. क्योंकि इसी रेडियो के माध्यम से देश के कृषि वैज्ञानिक फसलों को बचाने और पैदावार को अधिक बढ़ाने के लिए संवाद करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात लोगों तक रख पाएंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक