एन.के भटेले,भिंड। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में रिश्तखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारी पकड़े जा रहे हैं. ताजा मामला भिंड जिले (Bhind News) से सामने आया है, जहां नगर पालिका कार्यालय में पदस्थ को लोकायुक्त की टीम ने 55 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Babu arrested taking 55 thousand bribe) किया है. पकड़े जाने पर लोगों ने लोकायुक्त डीएसपी से हाथापाई की. जिसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
रिश्वतखोरी: भोपाल में 40 हजार घूसे लेते FCI के 2 कर्मचारी गिरफ्तार, CBI ने की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक नगर पालिका कार्यालय में नामांतरण शाखा में पदस्थ बाबू अजय राजावत ने पीड़ित विपिन जैन से मकान के नामांतरण के बदले एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी. जिस पर 55 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था. फरियादी विपिन जैन द्वारा रिश्वत की रकम दिए जाते ही लोकायुक्त ने बाबू अजय राजावत को रंगे हाथों पकड़ लिया.
इस घटना के बाद बाबू के आसपास मौजूद लोगों ने लोकायुक्त डीएसपी से हाथापाई की. आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया गया. हाथापाई और रिश्वत के आरोपी को छुड़ाने के प्रयास की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. हाथापाई के बावजूद डीएसपी ने आरोपी को नहीं छोड़ा. फिलहाल लोकायुक्त की टीम मामले में आगे की जांच कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक