रायपुर. छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आज फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई जगहों में हल्की बारिश, आकाशीय बिजली गिरने और गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना जताई है. मौसम में बदलाव से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही. प्रदेश का तापमान सामान्य से 7 डिग्री नीचे तक गिरा है.
शुक्रवार देर रात रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हुई जमकर बारिश के चलते रायपुर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री कम रहा. प्रदेश में सबसे ज्यादा 37.5 डिग्री तापमान मुंगेली में दर्ज किया गया. रायपुर में 34.4 डिग्री, बिलासपुर में 36.4, पेंड्रारोड में 33.4, अंबिकापुर में 34.4 डिग्री, जगदलपुर में 33.2, दुर्ग में 34.8, राजनांदगांव में 34.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. बादल छाने और बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं किसानों के फसलों को नुकसान भी पहुंचा है.
सोमवार से मौसम में आएगा बदलाव
मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को भी द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अंधड़ चलने व वर्षा के आसार है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट आएगी. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि रविवार तक प्रदेश में मौसम का रुख ऐसा ही बना रहेगा. सोमवार से प्रदेश के मौसम में बदलाव होना शुरू होगा.
बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि द्रोणिका के साथ ही बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. इसके प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ हल्की वर्षा के आसार है. अधिकतम तापमान में गिरावट के आसार है.
इसे भी पढ़ें –
- एमपी नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामला: डिप्टी रजिस्टार और लेखपाल को हटाया, दोनों के खिलाफ NSUI ने किया था प्रदर्शन
- ‘दोनों तरफ के माईं बने हुए हैं नीतीश कुमार’, मुख्यमंत्री को लेकर ये क्या बोल गईं राबड़ी देवी, कहा- चुप्पी का मतलब कुछ…
- गरियाबंद जिले में बारदाने की किल्लत : किसानों ने किया हंगामा, राइस मिलों में पहुंचकर अफसर ने किया जुगाड़, देर शाम तक 40 खरीदी केंद्रों में पहुंचा बारदाना
- छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस : सर्वसमाज के बीच गूँजा छत्तीसगढ़ राज्य को ‘ख’ वर्ग में शामिल करने का मुद्दा…विधानसभा मार्च की बनी रणनीति
- पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण में आई गति, उत्तराखंड सरकार ने अथॉरिटी को दिया 524.70 एकड़ जमीन का कब्जा
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक