शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के 10वीं-12वीं बोर्ड छात्राओं के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट (mp board exam result) जल्द ही जारी होने वाला है। बताया जा रहा है कि 25 मई तक परिणाम आएगा। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने बताया कि कॉपी जांचने का काम लगभग पूरा हो गया है। दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा।

एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई, जबकि 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 5 अप्रैल तक चली। प्रदेश में इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठे थे।

MP Teacher Recruitment 2023: MP के सरकारी स्कूलों में निकली बंपर भर्ती, 8720 पदों पर भर्ती के लिए 18 मई से शुरू होंगे आवेदन, यहां देखिए पूरी डिटेल्स

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि कॉपी जांचने का काम लगभग पूरा हो गया है। दसवीं क्लास की कॉपी जांचने का काम पूरा हो चुका है। 12वीं कक्षा की कॉपी जांचने का काम बस थोड़ा सा बचा है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस बार भी एक साथ 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बता दें कि पिछली बार भी दोनों बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम एक साथ घोषित किया गया था।

यहां से डाउनलोड कर सकेंगे परिणाम

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट एमपीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। इसके बाद छात्र और छात्राएं अपने मार्क्स रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर अपना परिणाम देख सकेंगे।

MP WEATHER ALERT: प्रदेश के कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, आंधी-तूफान से गिरा बिजली का तार, किसानों की फसलें खराब, आज इन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
  • रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर सबमिट करें।
  • इसके बाद 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम सामने आ जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus