Multibagger Stocks News: पिछले एक साल में घरेलू शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. हालांकि, इसके बावजूद कई शेयरों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न दिया. इनमें टीटागढ़ वैगन्स, फिनोलेक्स केबल्स के शेयर शामिल हैं. इतना ही नहीं वरुण बेवरेजेज के शेयर ने एक बार फिर कमाल किया है. इन चार शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना किया है.
किस शेयर ने दिया कितना रिटर्न?
- टीटागढ़ वैगन्स: इस शेयर ने पिछले एक साल में 212% रिटर्न दिया है. इस शेयर की मौजूदा कीमत 331.10 रुपए है. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 352.90 रुपए है. इस तरह यह शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर के करीब है.
- फिनोलेक्स केबल्स: इस शेयर की मौजूदा कीमत 877.60 रुपए है. इस शेयर ने पिछले एक साल में 116% का रिटर्न दिया है. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 895 रुपए है.
- केवल किरण क्लोथिंग : इस शेयर की मौजूदा कीमत 459.30 रुपये है. इस शेयर ने पिछले एक साल में 113% का रिटर्न दिया है.
- वरुण बेवरेजेज: इस शेयर ने पिछले एक साल में 112% रिटर्न दिया है. इस शेयर की कीमत आज 1,463.70 रुपए है.
इन शेयरों ने ऐसे समय में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है जब म्यूचुअल फंड कंपनियों ने पिछली चार तिमाहियों के दौरान इन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है.
मल्टीबैगर स्टॉक्स की पहचान कैसे करें
जानकारों का कहना है कि मल्टीबैगर स्टॉक की पहचान करते समय कई पहलुओं को ध्यान में रखना होता है. इसमें सबसे अहम बात यह देखना है कि शेयर फंडामेंटली मजबूत है या नहीं. मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- लालू तो बहाना….असल में BJP पर दबाव बना रहे हैं नीतीश कुमार, समझे पूरा सियासी समीकरण?
- मौत का डंक : मधुमक्खियों ने किया किसान पर हमला, तड़प-तड़पकर हुई मौत, किसी ने नहीं की मदद
- वित्तीय गड़बड़ी के आरोपों पर निगम ने अधिकारियों को किया निलंबित, लेकिन ठेकेदार धड़ल्ले से कर रहे भ्रष्टाचार, मानकों का नहीं हो रहा पालन
- Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू बोले- कांग्रेसियों की है अपराधियों से सांठ-गांठ
- ‘जो हमारा है वो हमारे पास होना चाहिए’, शंकराचार्य स्वामी सदानंद बोले- देवालयों को खंडित कर मस्जिद का किया गया निर्माण