राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्राम पंचायतों के माल सप्लाई में जीएसटी घोटाला सामने आया है। घोटाला किसी अधिकारी-कर्मचारी ने नहीं बल्कि व्यापारी और सप्लायर ने किया है। जीएसटी के नाम पर बड़ी राशि काटकर सप्लायर अपनी जेबें भर रहे हैं। इसमें ट्रेडर्स भी शामिल है। जानकारी के अनुसार जीएसटी नंबर कैंसिल करवाकर लोगों को चूना लगाया जा रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जीएसटी नंबर कैंसिल होने के बाद भी बड़ी राशि जीएसटी के नाम पर काटकर मोटी कमाई की गई हैं।
केस 1– जीएसटी नंबर
23AGEPT6772E1Z9
- 26 अगस्त 2017 को जारी हुआ जीएसटी नंबर
- 11 जनवरी 2019 को कैसिंग हुआ जीएसटी नंबर
- 18 मार्च 2021 को 99 हजार 61 रुपए का माल बेचा
- जीएसटी 7555 और एसजीएसटी 7555 काटी
- 18 सितंबर 2021 को एक लाख 42 हजार 388 का माल बेचा
- 11 हजार 394 जीएसटी और 11 हजार 394 एसजीएसटी काटी
- 18 सितंबर 2021 को ही 14 हजार 207 रुपए का सामान बेचा
- 1083 जीएसटी और 1083 एसजीएसटी काटी
केस 2– जीएसटी नंबर
23AHZPR9718G1ZK
- 19 फरवरी 2019 को जारी हुआ जीएसटी नंबर
- 31 अक्टूबर 2020 को कैंसिल हुआ जीएसटी नंबर
- पांच अप्रैल 2022 को 2 लाख 43 हजार 675 रुपए का बेचा माल
- 37800 और 3375 रुपए जीएसटी के काटे
केस 3- 64 प्रतिशत काट ली जीएसटी
जीएसटी नंबर
23CEWPS3794F1ZS
- 1 लाख 21 हजार 800 की मुरम पर 64 प्रतिशत जीएसटी वसूली
- 1 लाख 21 हजार 800 का बिल हुआ दो लाख रुपए
- कुल 78 हजार 200 वसूले गए
- 39 हजार 100 रुपए जीएसटी
- 30 हजार 100 एसजीएसटी
भोपाल जिला पंचायत के सीईओ ऋतुराज सिंह ने कहा है कि जीएसटी नंबर कैंसिल है तो जीएसटी नहीं काट सकते। इस संबंध में सूचना प्राप्त हुई है, मामले की जांच करवाई जा रही है। जीएसटी विभाग को भी सूचित किया जाएगा। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक