पंजाब में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक मई की रात से सक्रिय होने जा रहा है. इसके असर से एक व दो मई को पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में तेज गरज के साथ 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
साथ ही बारिश व ओलावृष्टि भी होगी.इससे पारे में चार से छह डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी.जिससे साफ है कि फिलहाल पंजाब के लोगों को चिलचिलाती गरमी से राहत रहेगी।
मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के डायरेक्टर मनमोहन सिंह के मुताबिक एक मई की रात से सक्रिय हो रहे नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव ज्यादा रहेगा.बारिश व ओलावृष्टि से पारे में चार से छह डिग्री की गिरावट आएगी.
इस भविष्यवाणी को देखते हुए किसानों को सलाह दी जाती है कि फसलों में सिंचाई न करें और न ही फसलों में खाद व कीटनाशक दवा बगैरा का इस्तेमाल करें.साथ ही कटी फसलों को सुरक्षित स्थानों पर इकट्ठा किया जा सकता है.
साथ ही विभाग ने गरज व चमक के दौरान लोगों को घरों से बाहर जाने से बचने और इस दौरान पेड़ों की शरण न लेने की भी अपील की है.लोगों को गरज व चमक के दौरान जलाशयों के पास न जाने की भी सलाह दी है।
- ‘मां को छठी मइया ने अपने पास बुला लिया’, शारदा सिन्हा की मौत से टूटा बेटे अंशुमान का दिल, लालू-तेजस्वी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
- अंबेडकर अस्पताल में आग लगने की घटना में मरीज और डॉक्टर सुरक्षित, स्वास्थ्य मंत्री ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई बहू, सास को ईंट से कुचलकर उतारा मौत के घाट, पुलिस को गुमराह करने इन पर लगाया आरोप
- महिला विधायक का अनोखा अंदाज: बुलडोजर पर सवार होकर मेला देखने पहुंचीं, VIDEO VIRAL
- ‘पहिले-पहिले हम कइनी छठ माई बरती तोहार…’, अमर हुईं पद्मभूषण शारदा सिन्हा, PM मोदी और सीएम नीतीश ने जताया दुख