पंजाब में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक मई की रात से सक्रिय होने जा रहा है. इसके असर से एक व दो मई को पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में तेज गरज के साथ 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

साथ ही बारिश व ओलावृष्टि भी होगी.इससे पारे में चार से छह डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी.जिससे साफ है कि फिलहाल पंजाब के लोगों को चिलचिलाती गरमी से राहत रहेगी।

Punjab Weather : possibility of rain-hail with strong thunderstorms

मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के डायरेक्टर मनमोहन सिंह के मुताबिक एक मई की रात से सक्रिय हो रहे नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव ज्यादा रहेगा.बारिश व ओलावृष्टि से पारे में चार से छह डिग्री की गिरावट आएगी.

इस भविष्यवाणी को देखते हुए किसानों को सलाह दी जाती है कि फसलों में सिंचाई न करें और न ही फसलों में खाद व कीटनाशक दवा बगैरा का इस्तेमाल करें.साथ ही कटी फसलों को सुरक्षित स्थानों पर इकट्ठा किया जा सकता है.

साथ ही विभाग ने गरज व चमक के दौरान लोगों को घरों से बाहर जाने से बचने और इस दौरान पेड़ों की शरण न लेने की भी अपील की है.लोगों को गरज व चमक के दौरान जलाशयों के पास न जाने की भी सलाह दी है।

Punjab Weather: Western Disturbance will be active on May 1