कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। एक युवती ने रूठे बॉयफ्रेंड को अपने वश में करने के लिए एस्ट्रोलॉजर की मदद ली. एस्ट्रोलॉजर ने बॉयफ्रेंड को वश में कराने के नाम पर युवती से धीरे-धीरे 80 हज़ार रुपए ठग लिए. एस्ट्रोलॉजर ने युवती से पूजा कराने के नाम पर धीरे-धीरे 80 हज़ार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए. इतना होने के बाद भी बॉयफ्रेंड वश में होना तो दूर उसने गर्लफ्रेंड से बात तक नहीं की. आखिर में युवती को अपने साथ धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ. इसके बाद उसने ग्वालियर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है. क्राइम ब्रांच अब युवती के साथ ठगी करने वाले एस्ट्रोलॉजर की तलाश में जुट गई है.
नोएडा में रहने वाली 24 साल की युवती दिल्ली के सरकारी अस्पताल में नर्स की नौकरी करती है. इस युवती को ग्वालियर के एक लड़के से प्यार हो गया. कुछ दिन पहले इस युवती का अपने बॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया. नाराज होकर बॉयफ्रेंड ने युवती से बातचीत करना बिल्कुल बंद कर दिया. जब सारे जतन करने के बाद भी ब्वॉयफ्रेंड ने युवती से बातचीत करना शुरू नहीं किया, तो आखिर में वह उसे मनाने के लिए ग्वालियर आ धमकी. ग्वालियर आकर युवती एक होटल में ठहरी और अपने ब्वॉयफ्रेंड को मनाने के लिए उसे लगातार फोन पर संपर्क करती रही, लेकिन बॉयफ्रेंड ने ना तो कॉल रिसीव किया ना ही उसके मैसेज का पलटकर कोई जवाब दिया.
जब रूठा बॉयफ्रेंड नहीं माना तो आखिरकार इस युवती ने एस्ट्रोलॉजर की मदद से अपने बॉयफ्रेंड की नाराजगी दूर करने की कोशिश की. नेट के जरिए युवती ने एक एस्ट्रोलॉजर का नंबर निकाला और उस पर संपर्क किया तो एस्ट्रोलॉजर ने युवती को भरोसा दिलाया कि वह पूजा-पाठ के जरिए उसके बॉयफ्रेंड को उसके वश में करवा देंगे. एस्ट्रोलॉजर ने युवती से वशीकरण की पूजा कराने के नाम पर 18 हज़ार रुपए ऑनलाइन खाते में डलवाए. एस्ट्रोलॉजर ने बताया कि वशीकरण की पूजा के बाद उसके बॉयफ्रेंड की तरफ से एक नंबर से उसे मिस कॉल आएगा, लेकिन उससे कॉल रिसीव नहीं करना है. वह ऐसा करेगी तो कुछ ही दिनों में बॉयफ्रेंड उसके लिए दीवाना पागल हो जाएगा और वह दौड़ता हुआ उसके पास चलाएगा.
2 दिन बाद ही युवती के पास एक नंबर से मिस कॉल आया जो उसके बॉयफ्रेंड के नाम से रजिस्टर्ड बताया जा रहा था. जिस पर युवती को भरोसा हो गया. युवती ने इस मिस कॉल के बारे में एस्ट्रोलॉजर को बताया उसके बाद एस्ट्रोलॉजर ने युवती को कुछ जरूरी पूजा कराने के लिए कहा. एस्ट्रोलॉजर में 2 दिन के अंदर पूजा कराने के नाम पर युवती से 80 हज़ार रुपए के लगभग अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए, लेकिन एस्ट्रोलॉजर की डिमांड इसके बाद भी बंद नहीं हुई. वह दूसरी पूजा ओं के नाम पर रुपए मांगने लगा. युवती को एस्ट्रोलॉजर पर शक हुआ तो उसने बॉयफ्रेंड के नाम से आए हैं मिस कॉल वाले नंबर पर फोन लगाया, तो वह फोन ही बंद हो चुका था.
इसके बाद युवती ने अपनी सहेली से बॉयफ्रेंड के नंबर पर फोन लगवाया और उससे यह तलाश करवाया कि क्या उसने युवती को फोन किया था. तो बॉयफ्रेंड ने मना कर दिया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल किया ही नहीं. आखिर में युवती को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो फिर वह क्राइम ब्रांच में पहुंची और वहां मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस के साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि ठगी करने वाले जालसाज एक खास तरीके का एक तैयार करवाते हैं. जिसके जरिए वह किसी को भी किसी के भी नंबर से मिस कॉल दे सकते हैं. इस युवती के साथ भी ऐसा ही हुआ है. क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि युवती ने शिकायत की है. उस पर मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद अगली कार्रवाई होगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक