
प्रतीक चौहान. रायपुर. Alan Rickman Google Doodle: गूगल आज 30 अप्रैल को इंग्लिश अभिनेता और हैरी पॉटर फेम एलन रिकमैन का जन्मदिन मना रहा है.

Alan Rickman
एलेन को ब्रॉडवे प्ले ‘लेस लिआइसन्स डेंजरस’ में उनके शानदार प्रदर्शन के 36 साल पूरे होने पर एक डूडल समर्पित किया गया है. इस प्ले के लिए उन्होंने टोनी नॉमिनेशन पाया जिसने उनके करियर को शुरूआत देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
Alan Rickman’s ने मशहूर फ़िल्मों में अभिनय किया था और उनकी प्रतिभा और शानदार अभिनय कौशल उन्हें दुनिया भर में लोकप्रियता दिलाई. अलन रिकमैन 1946 में लंदन में जन्मे थे. उन्होंने अपनी अभिनय करियर 1970 के दशक में शुरू की थी. वे अपने कैरियर के दौरान अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी नहीं हार मानी, उन्होंने फ़िल्मों में अपनी अदाकारी द्वारा दर्शकों को जीत लिया.
Alan Rickman की सबसे मशहूर फ़िल्म हैं ‘हैरी पॉटर’ फ़िल्म सीरीज, जहां उन्होंने स्नेप उपाध्याय का किरदार निभाया था. Alan की ‘डाइ हार्ड’, ‘लव अक्चुअली’, ‘रोबिन हुड’ जैसी कई मशहूर फ़िल्में भी हैं जिसे उनके फैंस के खूब पसंद किया.
क्या आप जानते है Alan Rickman से जुड़ी ये बातें ?
Alan Rickman ने इंग्लैंड के बड़े शहर लंडन के Royal College of Art में ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स किया था. उनका अभिनय करियर 1988 में रिचार्ड का भूत नामक फिल्म से शुरू हुआ था. इस फिल्म में उन्होंने एक अमेरिकी बिजनेसमैन का किरदार निभाया था जो लंदन में अपने व्यवसाय के लिए आता है, लेकिन फिर उन्हें उसके पुराने दिनों का जोखिम भी सामना करना पड़ता है. उनका सबसे लोकप्रिय किरदार नकारात्मक प्रोफेसर Severus Snape था जो Harry Potter फिल्मों में नजर आते थे.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- UP WEATHER UPDATE : होली के रंग में पड़ सकता है भंग, प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी, जानिए क्या है मौसम का हाल
- Bihar Weather: मौसम पर चढ़ा होली का रंग, आसमान से बरस रही आग!
- तेज रफ्तार का कहर : ट्रैक्टर ने कार को मारी टक्कर, ग्राम पंचायत अधिकारी की मौत
- MP Morning News: विधानसभा सत्र का चौथा दिन, राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज लेंगे कई बैठक
- Bihar News: होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन, होली गीतों पर लोगों ने खूब लगाए ठुमके