Gold Loan Interest Rate: गोल्ड लोन किसी भी अन्य लोन से बेहतर विकल्प माना जाता है। यह ऋण एक व्यक्ति को कम ब्याज दर पर अधिक राशि प्रदान करता है। अगर आप भी गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर यह काम कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको कुछ प्रक्रिया से गुजरना होगा।
गोल्ड लोन को सुरक्षित लोन माना जाता है क्योंकि बैंक सोने के बदले लोन अकाउंट की सुविधा देते हैं। इस तरह का लोन लेने में ज्यादा समय नहीं लगता है और इसकी प्रक्रिया भी आसान है। ज्यादातर बैंक और वित्तीय बैंक सोने पर कर्ज के रूप में पैसा देते हैं। हालांकि, ऋण देने वाले बैंक सोने के वर्तमान मूल्य की गणना के बाद ही ऋण राशि की पेशकश करते हैं। यहां पांच ऐसे बैंकों की जानकारी दी जा रही है, जो सस्ता गोल्ड लोन देते हैं।
कौन से बैंक सस्ते गोल्ड लोन दे रहे हैं?
- एचडीएफसी बैंक सोने पर 7.20 फीसदी से लेकर 16.50 फीसदी तक ब्याज लेता है और प्रोसेसिंग फीस 1 फीसदी है।
- कोटक महिंद्रा बैंक सोने पर 8% से 17% ब्याज लेता है और प्रोसेसिंग चार्ज 2% + GST है।
- साउथ इंडियन बैंक 8.25 फीसदी से लेकर 19 फीसदी तक ब्याज वसूल रहा है।
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 8.45 फीसदी से लेकर 8.55 फीसदी तक ब्याज वसूल रहा है और लोन का 0.5 फीसदी प्रोसेसिंग चार्ज भी है.
- फेडरल बैंक गोल्ड लोन पर 9.49 फीसदी ब्याज वसूल रहा है।
स्वर्ण ऋण राशि
कोई भी बैंक सोने के बदले कर्ज लेने वाले यूजर्स को कुल सोने का 75 से 90 फीसदी हिस्सा सोना देता है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से सोने पर लोन ले सकते हैं।
कौन सा कार्यकाल सही रहेगा
अगर आप गोल्ड लोन लेने जा रहे हैं, तो आपको वही अवधि चुननी चाहिए, जिसके दौरान आप अपनी लोन राशि चुका सकते हैं। इसके साथ ही ईएमआई के हिसाब से टेन्योर भी चुनना चाहिए।
अतिरिक्त मूल्य
गोल्ड लोन लेने जा रहे हैं तो जानिए उस बैंक की ओर से दिया जा रहा ऑफर। इसके साथ ही आपको लोन पर लिए जा रहे चार्ज आदि के बारे में भी पता होना चाहिए। गोल्ड लोन यूजर्स को प्रोसेसिंग फीस, पेपरवर्क, ईएमआई बाउंस, लेट पेमेंट आदि के बारे में विस्तार से पता होना चाहिए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- FD Interest Rates Updated: फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में कटौती, जानिए कौन सा बैंक कितना दे रहा ब्याज…
- हादसे का ऐसा Video… देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, 6 यात्रियों को मिला जीवनदान
- यूपी विधानसभा भर्ती घोटाले के सभी नाम सामने, भाजपा हो या सपा सबने डुबकी लगाई !
- ‘Walk’ पर निकली टाइगर फैमिली का Video: जंगल सफारी में पर्यटकों को चार बाघ के हुए दीदार, रोमांचित हुए पर्यटक
- ‘उपचुनाव में सत्ता पक्ष ने जमकर किया धनबल का प्रयोग’, RJD सांसद सुधाकर सिंह ने सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप