Heena Khan की ब्यूटी के लाखों दीवाने हैं। एक्ट्रेस सोनम मीडिया में भी काफी फ्रेंडली रहती हैं यही कारण है की फैंस भी उनके हर मूवमेंट पर अपने कमेंट करते हैं। फिल्म फेयर अवार्ड में Heena ने अपना वह कातिल अंदाज पेश किया जिसे देख कर फैंस के पसीने छूट गए। डीप नेक का वन पीस पहने Heena ने हर किसी का ध्यान खींच लिया।
वैसी तो Heena ने इसके पहले भी कई बोल्ड फोटोशूट कराए हैं, जो सोशल मीडिया में छाए थे, लेकिन उनका यह फोटो चर्चा का विषय बन गया है। इस गाउन में सीक्वन के साथ बीड्स को भी ऐड किया गया था, जो उसे शिमरी आउटफिट बना रही थी। वहीं इससे जोड़ी गई फ्रिंजेस उसे और भी क्लासी लुक दे रही थी। आउटफिट में थाई-हाई स्लिट में वह अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं। टाइट फिटिंग की इस ड्रेस में हिना ने अपने साइड कर्व्स जमकर फ्लॉन्ट किए।
Heena की तस्वीर पर फैंस तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। इन फोटो में रिएक्ट करने वाले कुछ फैंस तो ऐसे थे जो बहुत खुश हुए, लेकिन वहीं कई लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने उन्हें भला-बुरा बोलना शुरू कर दिया। उनका बोल्ड अवतार देख सभी उन्हें देखते रह जाते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ नए फोटोज शेयर किए हैं, जिस पर लोग उन्हें ताने मार रहे हैं। ये कहने लगे कि वो अभी हज करके आई हैं, उन्हें कुछ तो शर्म करनी चाहिए!
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- VIP रोड हाईप्रोफाइल हादसा मामला : 3 घायल युवकों में से एक की हुई मौत, उज्बेकिस्तानी युवती के साथ वकील ने कार से मारी थी टक्कर
- संपत्ति की लालच में हैवान बना भाई: बीच सड़क पर की बहन की पिटाई, बचाव में आई मां को भी नहीं छोड़ा, Video वायरल
- चुनावी प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री से चर्चा-निकाय चुनाव को लेकर बोले बघेल…मोदी की गारंटी फेल, जनता का कांग्रेस से मेल
- रायपुर के इस घनी आबादी वाले इलाके में फटा गैस सिलेंडर: मकान में भीषण आग से मचा हड़कंप, देखें VIDEO
- MP TOP NEWS TODAY: CM डॉ. मोहन ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, DGP को HC ने जारी किया जमानती वारंट, दुष्कर्म पीड़िता की मौत, सिंधिया के जनता दरबार में बर्खास्त शिक्षक ने की आत्मदाह की कोशिश, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें