सुशील खरे,रतलाम। बरबड़ हनुमान मंदिर परिसर में कायस्थ विकास परिषद का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। इसमें समाज के होनहार स्टूडेंट के साथ समाजसेवी, खिलाड़ी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजजनों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि आबकारी विभाग की सहायक आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव रही। विशेष अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा, एसबीआई कलेक्टोरेट ब्रांच की चीफ मैनेजर मयूरी श्रीवास्तव रही। अध्यक्षता एसजीपी नीरज सक्सेना ने की। राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गौड़ विशेष रूप से मौजूद थे।  

मुख्य अतिथि नीरजा श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज के लोग बहुमुखी प्रतिभा की धनी होते हैं। समाज के लोगों को प्राइवेट सेक्टर में काम करने के लिए भी आगे आना होगा। आगे समाज को जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं समाज में हर मदद के लिए हमेशा आगे रहूंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा ने कहा कि कायस्थ समाज का कोई सानी नहीं है। समाज के लोगों को हमेशा एकजुट रहना चाहिए ताकि हम एक दूसरे के काम आ सकें। एसबीआई की चीफ मैनेजर मयुरी श्रीवास्तव ने कहा कि परिषद ने समाजजनों को जोड़ने के लिए एक अच्छा आयोजन रखा है। आपको बैंक संबंधित कोई काम हो और जब भी मेरी जरूरत लगे तो आप सभी मुझे बेहिचक बता सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पं लक्ष्मीनाराण सत्यार्थी ने किया।   

नर्सरी से एमएससी तक के इन होनहार स्टूडेंट का किया सम्मान

प्रियल भटनागर, युवराज सक्सेना, विरांशी सक्सेना, पीयूषा राय, गौरव श्रीवास्तव, लभ्यांशी भटनागर, अर्थव भटनागर, यथांश सक्सेना, मोहित श्रीवास्तव, मृणाल श्रीवास्तव, ऋतिशमा सक्सेना, साक्षी श्रीवास्तव, अक्षत माथुर, काम्या सक्सेना, वेदश्रुति सक्सेना, अमित जौहरी, प्राची निगम, प्रज्ञा निगम, देवांश माथुर, आयुषी श्रीवास्तव, वंशिका माथुर, अदिति माथुर, इशिता सक्सेना, नंदिनी सक्सेना, वैदिक सक्सेना, आरोही सक्सेना, आना कुलश्रेष्ठ, जानवी कुलश्रेष्ठ, साक्षी श्रीवास्तव, पूर्वा जौहरी।

समाजसेवी, खिलाड़ी और उत्कृष्ट काम करने पर इनका किया सम्मान

विनोबा भाव पुरस्कार से सम्मानित नारायणसिंह निगम, अतंरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश माथुर, राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी सुशील माथुर (मीनू), फुटबॉल खिलाड़ी सुनील माथुर, राष्ट्रीय चित्रकार अशोक श्रीवास्तव, योगासन प्रशिक्षक राजीव श्रीवास्तव, साहित्यकार इंदु सिन्हा, कवियत्री ब्रजेश माथुर वीणा, गीतकार एवं कवि हरिशंकर भटनागर, गीतकार एवं कवि उमंग खरे, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक राय माथुर, पत्रकार सुशील खरे, कोरोना काल के दौरान सराहनीय कार्य करने पर डॉ. शैलेंद्र माथुर, कोरोना के दौरान सराहनीय कार्य करने पर सतीश माथुर, डॉ. हरगोविंद प्रसाद सक्सेना, डॉ. आशा सक्सेना, फ्रीगंज में आग बुझाने का अदम्य साहस करने पर अंकित जौहरी, समाजसेवी राजेश सक्सेना, पूर्व पार्षद रेखा रवि जौहरी, प्रदेश में सबसे पहले सैलाना नगर परिषद में घर-घर कचरा संग्रहण करने पर जीवन राय माथुर, न्यूनतम दर बच्चों को पुस्तकें मुहैया कराने पर विनोद श्रीवास्तव, म्यूजिक एलबम कलाकार मनीष माथुर, पत्रकार हरस्वरूप श्रीवास्तव, पत्रकार मनोज श्रीवास्तव, दंत रोग विशेषज्ञ देवाशीष माथुर, दंत रोग विशेषज्ञ हर्षिता माथुर, तकनीकी क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने पर एके श्रीवास्तव, साहित्यकार डॉ. लक्ष्मीनारायण सत्यार्थी, समाजसेवी राजेंद्र कांठेड़, साहित्यकार प्रकाश हेमावत, चित्रगुप्त मंदिर के पुजारी डीके शर्मा, गोल्ड मैडलिस्ट अभिजीत श्रीवास्तव, यशराज स्टूडियो की सलोनी श्रीवास्तव, पत्रकार रचना श्रीवास्तव।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus