Rajasthan News: प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज रविवार को भी पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बादल छाए रहे। आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी का दौर कुछ शहरों में जारी है।
मौसम में आए बदलाव के चलते अजमेर 36.8 और अलवर 35.5 डिग्री को छोड़कर राज्य की सभी जगहों पर दिन का पारा 35 डिग्री सेल्सियस को पार नहीं कर पाया। दूसरी तरफ विक्षोभ के असर के चलते कई जगह तापमान सामान्य से 10 डिग्री से भी अधिक नीचे दर्ज हुआ। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार को डेढ़ दर्जन से भी अधिक इलाकों में बारिश हुई। सर्वाधिक बरसात निम्बाहेड़ा और चित्तौड़गढ़ में 28 मिमी दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। वहीं 2 मई से एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ज्यादातर हिस्सों में आंधी के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा।
आज कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मौसम विभाग ने आंधी व बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, चूरु, सीकर, झुंझुनूं, दौसा, जयपुर, जयपुर शहर, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां जिले सहित आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर हल्की बरसात होने संभावना है। वहीं, दौसा और करौली में कहीं कहीं बादल गरजने, ओलावृष्टि व बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- …रोज-रोज आएगी रशियन, नए साल के मौक पर रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव का ये गाना जमकर मचा रहा धमाल
- New year 2025 : इस नए साल से अगर आप भी अपनाना चाहते हैं हेल्दी लाइफ, तो अभी से घर से बाहर निकालें ये सभी चीज़ें
- वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान को किया नमन, कहा – वीर सपूतों के अदम्य साहस और बलिदान से लें प्रेरणा
- सर्प मित्र ने पेश की मिसाल: दर्द से तड़प रहे घायल कोबरा लेकर पहुंचा अस्पताल, पशु चिकित्सक ने बेहोश कर किया जटिल ऑपरेशन, 25 टाके लगाकर बचा ली जान
- Today’s Top News: छत्तीसगढ़ ऑटोमोबाइल सेल्स ग्रोथ में देश का नंबर वन राज्य, सनकी ने पत्नी को छत से फेंका, कानपुर में बंधक बनाए गए 7 पहाड़ी कोरवा युवक, राजनांदगांव पुलिस भर्ती प्रक्रिया रद्द, पूर्व PM वाजपेयी की जयंती पर मनाया गया सुशासन दिवस… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें