Rajasthan News: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद की जान एक पल के लिए आफत में पड़ गई। जब उनके गले में एक व्यक्ति ने अचानक दो-दो कोबरा डाल दिए। जिसके बाद मंत्री घबराकर अपनी कुर्सी से उठ गए और सांपों को झटक कर अपने से दूर कर दिया। बता दें कि यह घटना शनिवार रात की है।
बता दें कि पोकरण में शनिवार को लिटिल ड्रीम स्कूल के वार्षिकोत्सव का आयोजन था। जहां मंत्री सालेह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इसी दौरान एक सपेरा कोबरा सांप का जोड़ा लाकर मंत्री के गले में डालने लगा। इस घटना से मंत्री डर गए और कुर्सी से खड़े होकर उन्होंने सांपों को खुद से दूर फेंक दिया।
जब सपेरे को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उसने मंत्री के पैर छूकर माफी मांगी। जिसके बाद मंत्री ने सपेरे को माफ कर दिया। सपेरे ने कहा कि उसने यह हंसी-मजाक में खेल दिखाते हुए किया था। बता दें कि कार्यक्रम में सपेरे को सांपों का खेल दिखाने के बुलाया गया था। मगर अचानक ही सपेरा मंच पर पहुंच गया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बेखौफ बदमाशों का खूनी खेल: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री को मारा चाकू, हालत गंभीर, वारदात CCTV में कैद
- ‘साहब बेटे से गलती हो गई, इसका एनकाउंटर मत कीजिए’, आरोपी को थाने लेकर पहुंची मां ने पुलिस से लगाई गुहार
- कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने बिना नाम लिए सांता क्लॉज को लेकर की विवादित टिप्पणी, भक्तों से कहा-बच्चों को ऐसे ड्रेस पहनाओं जिसे भारतीय होने पर गर्व
- आप भी रोज खाते हैं अंडे, तो इसे खाने के बाद भूल से भी न खाएं-पीयें ये चीज़ें
- BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करने से आग बबूला हुए पप्पू यादव ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, एक अभ्यर्थी कर चुका है आत्महत्या