मुकेश मेहता,बुधनी(सीहोर)।  प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज बुधनी (budhni) के भैंरूदा के ग्राम पिपलानी में गोंड और कोरकू समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए। यहां आयोजित विवाह समारोह में सीएम ने 425 नवदंपत्तियों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश की योजनाओं से आज समाज बेटियों को वरदान मानने लगा है और महिला सशक्तिकरण के साथ सामाजिक क्रांति भी हो रही है। 

युवती ने किया सुसाइड: घर में फांसी लगाकर दे दी अपनी जान, वजह कर देगी हैरान

मुख्यमंत्री  ने नवदंपत्तियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें आशीर्वाद दिया तथा वर-वधु को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 49 हजार रुपए के चेक भी प्रदान किए। मुख्यमंत्री चौहान ने मामा की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले गीत की पंक्तियां गाकर बेटियों को विदाई दी।

Morena News: दलिया खाने के बाद परिवार के 4 सदस्यों की बिगड़ी तबीयत, परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती


मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि कोरोना के बाद योजना के शुरू होने से यह प्रदेश स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना से प्रदेश में बेटियों का लिंगानुपात ठीक हुआ है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इन बेटियों की शिक्षा का इंतजाम सरकार द्वारा किया जाएगा।  

इसके साथ ही ग्राम पिपलानी में 53 करोड़ रुपये से अधिक के निर्माण कार्यों का मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन किया। उन्होंने भैरुंदा में गोंड समाज की धर्मशाला के निर्माण की घोषणा की एवंसलकनपुर में कोरकू समाज धर्मशाला के निर्माण कार्य के लिए 6 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus