संजय विश्वकर्मा,उमरिया। अंधविश्वास और मजबूरी में पेशे से एक इंजीनियर ठगी का शिकार हो गया।  दरअसल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का रहने वाला पेशे से इंजीनियर अर्थराइटिस की समस्या से काफी दिनों से परेशान था। किसी वैद्य ने उससे कहा कि आप सफेद भेलवा ले आओ तो आपका इलाज हो जाएगा। 

सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए सीएम शिवराज: 425 नवदंपत्तियों को दिया आशीर्वाद, कहा- आज समाज बेटियों को मानने लगा है वरदान


सफेद भेलवा फल ढूढ़ने के चक्कर मे फरियादी उमरिया ज़िले के रहने वाले ठगों के संपर्क में आया और जब वह उनकी बात में उमरिया पहुँचा तो इंजीनियर को जंगल में ले जाकर फर्जी तरीके से नागमणि और चूना लगा हुआ सफेद भेलवा फल के नाम पर 2 लाख की लूट कर लिए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मुखबिर तंत्र मजबूत कर 24 घण्टे में एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया और फर्जी नागमणि सहित अन्य सामान जब्त किया है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus