संदीप शर्मा, सिंरोज (विदिशा)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अवैध रूप से शराब का परिवहन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला विदिशा जिले के सिंरोज (Sinroj) से आया है। जहां पुलिस ने 29 अप्रैल को एक युवक से 364 क्वार्टर अंग्रेजी शराब जब्त किए है। दीपनाखेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला कर लिया गया है।

मर्डर का LIVE VIDEO: बाइक टकराने के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

जिले के सिरोंज क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चलता। गांव गांव अवैध शराब सप्लाई होती है। 29 अप्रैल की शाम ग्राम दुल्हाखेड़ी के पास बाइक पर अवैध शराब परिवहन करते एक युवक को पुलिस ने रोका। नाम पूछने पर उसने अपना नाम रामपाल लोधी बताया।

MP में 95 लोग ईसाई धर्म छोड़कर फिर बने हिंदू: बागेश्वर सरकार ने कराई घर वापसी, बोले- जब तक जिंदा हूं ये अभियान जारी रहेगा

35 वर्षीय रामपाल के पास 364 क्वार्टर अंगेजी शराब बोरियों में भरी पाई गई । पुलिस ने 364 क्वार्टर शराब कीमत 36 हजार 400 और बाइक कीमत 30 हजार कुल कीमत 66 हजार 400 रुपए का माल मशरूका जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की विवेचना जारी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus