यत्नेश सेन, देपालपुर। इंदौर जिले (Indore) के देपालपुर (Depalpur) में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा (road accident) हो गया। जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गभीर रूप से घायल है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना गौतमपुरा रोड (Gautampura Road) की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक को बचाने के चक्कर में दो पहिया वाहन चालक दूसरे गाड़ी को बचाने के कारण गिर गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो महिला गंभीर रूप से घायल है। घायल महिलाओं को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए देपालपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें इंदौर रेफर कर दिया।

MP में सावन के साथ मई की शुरुआत: प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर, आज इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

MP में आज से चरमरा सकती है स्वास्थ्य व्यवस्था: प्रदेश के 10 हजार से भी अधिक डॉक्टर्स करेंगे आंदोलन, मांग पूरी नहीं होने पर 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus