गुड़गांव. पुलिस ने चंदू बुढ़ेडा स्थित एसजीटी यूनिवर्सिटी के महिला हॉस्टल में पिस्टल लेकर घुसने के प्रयास में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. राजेंद्रा पार्क पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्टल, कारतूस व कार बरामद कर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस को दी शिकायत में नई दिल्ली के छतरपुर निवासी सर्वजीत सिंह जसवाल ने कहा कि वह चंदू बुढ़ेडा स्थित एसजीटी यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें 29 अप्रैल को हॉस्टल की वार्डन नीरज तोमर ने सूचना दी कि एक युवक महिला हॉस्टल में घुसने का प्रयास कर रहा है.
जिस पर सर्वजीत सिंह सिक्योरिटी एएसओ लेकर मौके पर पहुंचे तो एक युवक हॉस्टल में घुसने की कोशिश कर रहा था. उनको देखकर युवक भागने लगा तो गिर गया. जिसको सिक्योरिटी के एएसओ ने पकड़ लिया. दिल्ली के मुंडका निवासी नरेंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ दो युक्क और आए हैं जो अस्पताल की पार्किंग में कार में बैठे हैं. जिसके बाद पार्किंग से बलीनो कार में सवार दो युवकों को दबोच लिया गया. जिसकी पहचान दिल्ली के मुंडका निवासी अमित व राहुल के रूप में हुई. वहीं पुलिस को भी बुला लिया गया. तलाशी लेने पर अमित के पास से एक देशी पिस्टल व राहुल के पास जिंदा कारतूस मिला.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- MP पहुंचे उत्तराखंड के सीएम धामी: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया स्वागत, भोपाल से सागर के लिए हुए रवाना
- असदुद्दीन ओवैसी हाजिर हों… संसद में जय फिलिस्तीन बोलने वाले सांसद को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, 7 जनवरी को होना होगा पेश
- भुवनेश्वर : 30 लाख रुपये और सोने के आभूषण की लूट, नकली आभूषण और विदेशी मुद्रा छोड़ गए डकैत
- Shrimad Ramayan : लव और कुश को वापस आश्रम लाने सीता लेगी मां चंडी का अवतार, रावण को याद आएगा पुराना पाप, ‘श्रीमद् रामायण’ से हो जाएगा सफर खत्म?
- MPPEB Group 5 Recruitment 2024: स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट समेत विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती, अभ्यर्थी 30 दिसंबर से कर सकेंगे आवेदन